करनाल। शहर
पुुलिस ने नशे की लत के लिए वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरप्तार किया
है। इनमें नितिन कुमार रवि व रौनक है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 बाइक
बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरप्तार कर रिमांड पर लिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनसे पूछताछ में चोरी शुदा 6 मोटर साईकिलें बरामद की गई, ये सभी
मोटरसाईकिलें आरोपियों की निशानदेही पर गैर आबाद स्थानों से बरामद की गई ।
आरोपी अपनी नशे के आदि हैं। अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों
को अंजाम देते हैं । आरोपीयों ने इनमें से 1 मोटर साईकिल थाना घरौंडा
क्षेत्र से व एक मोटर साईकिल थाना असंध क्षेत्र से और 4 मोटर साईकिलें थाना
सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की थी । जिनके संबंध में संबंधीत थानों में
मामले दर्ज हैं आरोपी रवि व रौनक को रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद अदालत
के सामने पेशकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया व आरोपी नितिन को कल अदालत
पेश किया जाएगा ।
गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड सरगना प्रिंस खान अब विदेश से ऑपरेट कर रहा गैंग, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाईल महिलाओ से मीटिंग कराने का झांसा देकर फ्राड करने वाले 2 गिरफ्तार
दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
Daily Horoscope