चंडीगढ़। मधुबन पुलिस अकादमी का नजारा बदला-बदला नजर आ रहा है। दरअसल 5500 पुलिस सिपाही भर्ती में चयनित युवाओं की जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा जॉइनिंग के लिए मधुबन पुलिस अकादमी पहुंचे। युवाओं का सबसे पहले मेडिकल करवाया गया। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद जॉइनिंग करवाई जा रही है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य इसके बाद किया जाएगा। युवाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए करीब 150 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं जो जॉइनिंग प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए हैं।
जॉइनिंग करने आए युवाओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया कि उन्होंने होली के त्यौहार पर नौकरी का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उन्हें ज्वाइन करवाकर अपना वादा पूरा किया है। सही मायनों में सरकार पारदर्शिता से नौकरियों में भर्ती कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि जॉइनिंग करने आ रहे युवाओं के खाने की व्यवस्था की जा रही है। जिस बटालियन में उन्हें भेजा जा रहा है, उस बटालियन को उनके खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ युवाओं की जॉइनिंग करवाने के कार्य में लगे हुए हैं।
लखनऊ में 43 प्रतिशत उम्मीदवारों ने छोड़ी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा
हरियाणा विज्ञान रत्न और युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के आवेदन 31 जुलाई तक
AICTE : एडुस्किल्स के 12 क्षेत्रों में 1 लाख छात्रों को मिलेगी इंटर्नशिप
Daily Horoscope