करनाल। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए बागवानी क्षेत्र में विभिन्न कोर्स शुरू किए गए हैं। इन कोर्सों के बाद विद्यार्थी न केवल सरकारी नौकरी पा सकता है बल्कि अपना कारोबार कर दूसरों को रोजगार भी दे सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों के लिए कई कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद दाखिला लिया जा सकता है। इन कोर्स में बीएससी ऑनर्स (बागवानी) चार साल का कार्यक्रम, एम.एससी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर दो साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल है।
इसके अलावा, पीएचडी फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरीकल्चर तीन साल का डिग्री प्रोग्राम शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्रेड प्वाइंट के आधार पर स्कॉलरशिप, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पुस्तक वजीफा, उत्कृष्ट अनुसंधान सुविधाएं एवं प्राध्यापक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पुस्तकालय सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम नवीनतम ऑडियो-वीडियो सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के बाद छात्रों को विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार में नियुक्त, नियोजित किया जा सकता है। नर्सरी, लैंड स्केप यूनिट्स, गोल्फ कोर्स, हॉर्टिकल्चर टूरिज्म, होटल्स, लॉन/पार्क प्राइवेट यूनिट्स, फ्लोरिस्ट, सीड प्रोडक्शन, बायो फर्टिलाइजर, एग्रो-केमिकल्स और फर्टिलाइजर (सेल्स एंड मैन्युफैक्चरिंग) पॉलीहाउस, नेट हाउस, ऑर्गेनिक खाद और खेती में निजी नौकरियों की संभावनाएं बहुत हैं।
डीयू : छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 3 साल बाद बनेगी नई टीम
यूपी में कक्षा 9 से 12 तक 1.07 करोड़ छात्रों ने लिया प्रवेश
केयू में बी फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर व बी फार्मेसी लीट के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक
Daily Horoscope