कैथल।
घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी करने वाली युवती ने पुलिस कस्टडी (सेफ
हाउस) में जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान देने की कोशिश की।
पुलिस ने
तुरंत युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवती की
गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस व युवती
का प्रेमी उसे कैथल के शाह अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में
दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार मलिक नगर की युवती व अर्जुन नगर के
लड़के ने एक सप्ताह पहले घर से भागकर शादी कर ली थी। इस शादी से परिजन
नाराज थे। शादी करने के बाद युवक-युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते
हुए अदालत में पेश होकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
शनिवार को अदालत ने दोनों को सेफ हाउस में रखने के आदेश दिए थे। युवती ने
मंगलवार रात को अचानक जहर पी लिया। उस समय प्रेमी युवक कमरे के बाहर था।
युवती की अचानक हालत खराब हुई तो पुलिस व युवक तुरंत उसे सिविल अस्पताल
लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़
ले जाने की सलाह दी लेकिन युवती को पुलिस ने शाह अस्पताल में दाखिल
करवाया, जहां उसे आईसीयू में दाखिल करवाया गया है। युवती ने बताया कि उसे
धमकी मिली थी कि अगर उसने अपने प्रेमी का साथ नहीं छोड़ा तो इसके गंभीर
परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
उधर इस बारे में जब शाह अस्पताल के डा.
राजेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की हालत अब खतरे से
बाहर है। युवती ने ऑल आउट लिक्विड पिया है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर
है।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope