कैथल। फोटो व पुलिस की यह तैयारी देखकर एक क्षण में विश्वास किया जा सकता है कि यह किसी वॉर की तैयारी हो रही है। लेकिन यह कोई लड़ाई की तैयारी नहीं बल्कि कैथल की पुलिस लाइन में पुलिस व पैरा मिलट्री द्वारा सयुंक्त रूप से मोक ड्रिल है। डेरा प्रमुख राम रहीम को लेकर आने वाले फैसले को देखते हुए यह तैयारियां की जा रही है। इसी को लेकर कैथल जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस पूरी तरह मुश्तैद है और हाल में सुरक्षा व्यवस्था सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर रहेगी। अगर कोई अफवाह फैलाता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। पेट्रोल पम्पों पर बोतल में पेट्रोल और डीज़ल डालने पर पाबंदी के साथ लाइसेंशुदा हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले हर तरह की घटना से निपटने के लिए भारी बरसात के बीच शहर में फ्लैग मार्च किया गया। जिले में एसएसबी फ़ोर्स की दो कम्पनी पहुंची है जिनमें से एक कम्पनी को पंजाब के साथ लगते बॉर्डर एरिया गुहला चीका में तैनात किया गया। एक कम्पनी जिला मुख्यालय पर तैनात रहेगी। इस दौरान पुलिस के करीब 700 जवान भी अपनी सेवाएं देंगे। जिला पुलिस अदिक्ष्क सुमेर प्रताप सिंह ने आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ जिला उपायुक्त सुनीता वर्मा व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
पहलवानों का धरना : पहलवान का मेडलों को गंगा में बहाने का फैसला,इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन
मोदी सरकार के नौ साल : आज से शुरू हो रहा भाजपा का मेगा जनसंपर्क अभियान
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope