कैथल, कलायत। शिमला गांव के एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह तेल डलवाने आए दो गाड़ी सवार युवकों ने सेल्समैन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में करीब आधा दर्जन युवक डंडे, लात और घूंसों से सेल्समैन को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बारे में पंप के मैनेजर रघुवीर और अन्य सेल्समैन मोहित ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे झज्जर और गुड़गांव नंबर की दो गाड़ियां पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आई थीं। इस दौरान, सेल्समैन नवीन एक गाड़ी में तेल डाल रहा था, तभी एक गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को आगे बढ़ा देता है, जिससे कुछ तेल नीचे गिर जाता है। इस पर गाड़ी सवार युवक गाली-गलौज करने लगते हैं। इसके बाद, दोनों गाड़ियों में सवार करीब आधा दर्जन युवक उतरकर नवीन पर हमला करते हैं, उसे लात-घूंसों और डंडे से पीटते हैं और पैसे छीनकर फरार हो जाते हैं।
घायल सेल्समैन नवीन को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे कैथल के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र महिला आयोग अध्यक्ष के खिलाफ अश्लील पोस्ट मामले में दो गिरफ्तार
हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से गौरव गोगोई पर साधा निशाना, पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर दिए तर्क
Daily Horoscope