कैथल। शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की शान बढ़ी है। सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिसका लाभ आमजन को मिला है। पूरे देश में राजमार्गों व अन्य आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिक्षा मंत्री यहां मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नए आयाम स्थापित किए हैं। भारत की बात को पूरी दुनिया में तवज्जो दी जाती है। पिछले 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। सरकार ने जन-धन योजना के अंतर्गत देश में 48.27 करोड़ बैंक खाते खुलवाए हैं, जिनमें 2 लाख करोड़ जमा हुए हैं।
कोरोनाकाल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया।
इसी प्रकार 3.5 करोड़ पक्के मकान (जिनमें 70 प्रतिशत महिलाओं के नाम हैं) दिए गए। करीब 12 करोड़ शौचालय बनाए हैं। हर घर नल से जल स्कीम के अंतर्गत 12 करोड़ नल के कनेक्शन दिए हैं। कोविड की रोकथाम के लिए 220 करोड़ को वैक्सीन लगाई गई है तथा 100 मित्र देशों को 30 करोड़ वैक्सीन भेजी गई। उज्जवला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
उन्होने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता का कमाल है कि भारत आज दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनाई गई है जिसका उद्देश्य है कि कोई भी युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार न रहे। वोकेशनल शिक्षा तथा युवा हुनरमंद हों इस तरफ़ भी ध्यान दिया जा रहा है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope