कैथल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर जोन प्रतियोगिता में स्थानीय आर.के.एस.डी. कालेज की कबड्डी टीम ने जीत हासिल करके लीग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह लीग मुकाबले आगामी 3 से 4 नवम्बर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिसर में होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कालेज की टीम ने इंटर जोन के फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम को 13 के मुकाबले 42 अंकों से परास्त कर प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की। प्रिंसिपल डा. ओ.पी. गर्ग ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि लगातार जीत का सिलसिला जारी रखकर इन कबड्डी खिलाडिय़ों ने आर.के.एस.डी. कालेज की पहचान विशेषकर खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि यह कालेज के खेल विभाग के अध्यक्ष डा. गुरदीप भोला व उनकी टीम का एक जुनून है जिसकी बदौलत सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कालेज ने कई इंटरनेशनल खिलाड़ी देश को दिए हैं और उनमें से एक खिलाड़ी वंजीर ङ्क्षसह ने हाल ही में हुए प्रो कबड्डी मुकाबलों में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया है। इस फेहरिस्त में कालेज के अन्य भी कई खिलाड़ी हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब यह कबड्डी टीम दो दिवसीय लीग प्रतियोगिता में जीत का परचम फहराकर फतेह हासिल करने का सिलसिला जारी रखेगी। इस मौके पर डा. गुरदीप भोला, डा. अनूप धीमान इत्यादि भी मौजूद रहे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope