कैथल। भाजपा शासन में विकास के मामले में पुण्डरी हल्का सबसे पिछड़ा साबित
हुआ है । ये शब्द पुण्डरी से प्रत्याशी रहे कॉंग्रेसी नेता सतबीर भाणा ने
जिमखाना क्लब कैथल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। भाणा ने
भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि तीन साल से हरियाणा में भाजपा सरकार
का शासन है लेकिन चुनावों में किए गए झूठे वादे आज सरकार की नीति और नियत
पर एक सवालिया निशान खड़ा करते हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वालों
ने आज हर वर्ग गरीब ,किसान ,मजदूर ,कर्मचारी ,छोटा दुकानदार सबके हितों के
साथ बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज पुण्डरी हल्के की बात की जाए
यहां मुख्यमंत्री ने घोषणाएँ तो की लेकिन उन पर कोई अमलीजामा नही पहनाया
गया। इस हल्के के गोद लिए गांव पाई में तो हालात इतने बदतर हैं कि मुसाफिर
को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मौजूदा विधायक की
कार्यशैली को लेकर पूछे गए सवाल पर सतबीर भाणा ने कहा कि चुनावों के समय इस
हल्के में जातिवाद का सहारा लेकर उम्मीदवार चुनाव तो जीत जाते हैं लेकिन
हल्के को भगवान के भरोसे छोड़कर लोगों के दिलों के साथ कुठाराघात करते हैं ।
हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सचेत करना चाहते हैं कि अगर किसानों व
गरीबों के हितों के लिए कोई नियम नही बनाया गया तो हम आम जनता के साथ धरने
और प्रदर्शन के ज़रिए इस तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम
करेंगे । इस अवसर पर राजेश जागलान,दीक्षित गर्ग ,रामसरूप नैन ,मुकेश वर्मा व
राजेन्द्र शर्मा बलवन्ती आदि मौजूद रहे ।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope