• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पिस्तौल की नोक पर ट्रक लूटने के मामले में पुलिस ने अपराधी को दबोचा

Police arrested the criminal in the case of robbing a truck - Kaithal News in Hindi

कैथल। करीब 6 वर्ष पूर्व पिस्तौल की नोक पर 475 बोरी जीरी लदा ट्रक लूटने के मामले में वांछित मोस्टवांटिड अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ टीम के सहायक उपनिरिक्षक हितेंद्र की अगुवाई में पुलिस द्वारा दिल्ली में शिव मंदिर मोहन गार्डन उत्तम नगर के पास दबिश देते हुए उद्धघोषित अपराधी रविंद्र उर्फ खलनायक निवासी करसौला जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया।

कृष्ण कालोनी कैथल निवासी नितिन हंस की शिकायत पर थाना राजौंद में 8 जनवरी 2014 को दर्ज अभियोग अनुसार उसके ट्रक चालक व परिचालक 7 जनवरी को नरेला अनाज मंडी से ट्रक पर 475 बोरी जीरी लादकर मस्ताना राईस मिल कैथल के लिए चले थे। कुछ व्यक्तियों द्वारा कैथल रोड नरवल के पास रास्ता रोककर दोनों को बंधक बनाते हुए कोई नशीली वस्तू सुंघाकर दोनों को गांव कटवाल व अलेवा मध्य फैंक जीरी लदा ट्रक लूट ले गए। उपरोक्त मामले में लिप्त अन्य सभी 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है, परंतु आरोपी रविंद्र की तलाश थी, जिसे न्यायालय द्वारा उद्धघोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। आरोपी के खिलाफ भादसं. की धारा 174ए तहत एक अन्य मामला दर्ज कर थाना राजौंद पुलिस के एएसआई चंद्र प्रकाश व हैडकांस्टेबल विक्रम सिंह की टीम द्वारा पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना कलायत पुलिस द्वारा गांव खुराना क्षेत्र के खेतों में दबिश देकर दो ड्रम लाहण बरामद करते हुए मौका से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, तथा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीआरओ ने बताया कि हैडकांस्टेबल संजय कुमार, सिपाही सुशील कुमार व दिनेश कुमार की टीम गश्त दौरान गांव खुराना में मौजूद थी, जहां उसे सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि पाला राम निवासी खुराना अपने खेत के कोठा में नाजायज शराब तैयार करता है, जो लाहण सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई दौरान दी गई दबिश दौरान उसके खेत कोठा में एक ट्रम से 25 लीटर व दूसरे ड्रम से 30 लीटर लाहण बरामद करते हुए आरोपी को मौका पर काबू कर लिया गया।

सीआईए-1 पुलिस द्वारा बलराज नगर में अपनी दुकान के नजदीक सट्टा खाईवाली कर रहे सटोरिए को काबु करते हुए आरोपी के कब्जा से 1050 रुपए सट्टा राशी बरामद की गई है। पीआरओ ने बताया कि क्षेत्र मेें गश्त कर रही सीआईए-1 पुलिस के हैडकांस्टेबल जसबीर सिंह की टीम को जखौली अड्डा पर मौजूद एएसआई मायाराम ने सुचना दी कि बालाजी कालोनी कैथल निवासी राजकुमार अपनी बलराज नगर उधोग मार्ग पर स्थित दुकान के समीप सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके द्वारा दी गई दबिश दौरान आरोपी को रंगे हाथों काबू कर उसके कब्जा से 1050 रुपए सट्टा राशी बरामद की गई। थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, तथा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तोडफ़ोड़ करने के दो मामलों में वांछित दो आरोपी पुलिस द्वारा काबू कर लिये गए, जिनसे पूछताछ दौरान नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीआरओ ने बताया कि थाना कलायत पुलिस के हैडकांस्टेबल बलविंद्र सिंह द्वारा आरोपी रामदिया निवासी कैलरम को काबु किया गया है। कृष्ण कुमार निवासी कैलरम हाल निवासी सैक्टर 18 हुड्डा की शिकायत अनुसार जब वह अपने कैलरम क्षेत्र स्थित प्लाट की नींव भर रहा था, तो आरोपी रामदिया व उसके साथियों द्वारा शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार व उसके राज मिस्त्रीयों को चोटे मारने के अतिरिक्त गाडी व बाइक की तोडफोड करते हुए आईंदा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एक अन्य मामले में हंसुमाजरा निवासी महिला कर्मजीत कौर के मकान अंदर दिनांक 8 अक्टूबर को अवैध प्रवेश करते हुए मारपीट तथा तोडफोड कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी सुरेश कुमार निवासी हंसुमाजरा को थाना गुहला पुलिस के एचसी शिवकुमार द्वारा गिरफ्तार कर आगामी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police arrested the criminal in the case of robbing a truck
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrest, criminal, haryana police, robbery case, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved