कैथल। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहाकि प्रदेश के तीर्थ हमारी आस्था के केंद्र हैं। उन्हें और भी बेहतर बनाया जाएगा। श्री रसमंगल तीर्थ का इतिहास महाभारत के इतिहास का हिस्सा है, जो हमें पांडवों के इतिहास से जोड़ता है। इस तीर्थ पर करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से बाउंड्रीवॉल व भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप-मुख्यमंत्री शुक्रवार को कैथल के गांव जाखौली में स्थित प्राचीन श्री रसमंगल तीर्थ पर बैसाख पूर्णिमा उत्सव में शिरकत करने के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सौगात देते हुए कहा कि तीर्थ पर 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
तीर्थ के तालाब में पाइप लाइन प्रणाली से नहरी पानी की व्यवस्था की जाएगी।
गांव जाखौली में भगत भल्ले नाथ महाराज के नाम से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर एक भव्य सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। आगामी रबी सीजन में धान की खरीद के लिए परचेज सेंटर का निर्माण होगा। इसके साथ-साथ अन्य जो भी मांगें हैं, उन सबकी फिजिबिलिटी चैक करवाकर भी उन्हें पूरा किया जाएगा।
श्री रसमंगल तीर्थ पर इससे पहले भी कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के तहत करोड़ों रुपये से जीर्णोद्धार का कार्य करवाया गया है।
जहां देवालय है, वहां पुस्तकालय भी होने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को और बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त हो सके। वर्तमान समय में ग्रामीण आंचल में सामुदायिक भवनों की मांग बढ़ी है।
गांव जाखौली में भी ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बाद एक भव्य सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, जिससे सभी अपने सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक महीने के अंदर किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा गया है और किसानों के खाते में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने श्री रसमंगल तीर्थ पर मत्था भी टेका और श्रद्धालुओं को बैसाख पूर्णिमा उत्सव की बधाई भी दी।
लोकसभा में विपक्षी गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' नहीं बोल पाएंगे भाजपा के मंत्री और सांसद, जानिए वजह
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
दानिश अली-बिधूड़ी टिप्पणी मामले में नाम घसीटे जाने पर हर्ष वर्धन ने दी सफाई
Daily Horoscope