कैथल। जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा 15, 20 व 24 दिसंबर को विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को कुराड़ स्थित जन नायक सेवादल के सहयोग से कलायत स्थित शिक्षा भारती स्कूल में सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 20 दिसंबर को शहीद सुरेंद्र सिंह जन कल्याण ट्रस्ट ककराला अनायत के सहयोग से सौथा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोसायटी द्वारा 24 दिसंबर को रमाना-रमानी के नरेंद्र ढुल के सहयोग से पूंडरी स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इन रक्तदान शिविरों में स्वैच्छा से बढ़चढ़ कर रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके।
महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट
अदानी मामले पर कांग्रेस रोज पूछेगी तीन सवाल, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, जानें होटल की खासियत
Daily Horoscope