• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एन.सी.सी. कैडट्स ने निकाली यातायात चेतना रैली

NCC Cadets Traffic Consciousness Rally - Kaithal News in Hindi

कैथल। आमजन मानस विशेषकर युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की जानकारी देने के दृष्टिगत आर.के.एस.डी. कालेज के 150 एन.सी.सी. कैड्टस ने चेतना रैली निकाली। प्रिंसिपल ओ.पी. गर्ग ने मेजर एस.एस. ढुल व कैप्टन आर.पी. मौण के साथ इस रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कालेज से चलकर पिहोवा चौक होती हुई शहर के मुख्य मार्गों पर युवाओं को रोककर उन्हें यातायात के नियमों से रूबरू करवाते हुए वापिस कालेज परिसर पहुंची। रैली को रवाना करने से पूर्व प्राचार्य ओ.पी. गर्ग ने 10 हरियाणा बैटालियन के कालेज के कैडट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क के नियमों का पालन करके कई बहुमूल्य ङ्क्षजदगियां बचाई जा सकती हैं।

युवा पीढ़ी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात के नियमों के पालन का प्रचार-प्रसार करने में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि किशोरवस्था और युवावस्था के बीच का दौर नौजवानों को कुछ नया कर गुजरने का दबाव बनाता है और ऐसे में युवा पीढ़ी सकारात्मक सोच न अपनाकर बाइक पर ट्रिपङ्क्षलग कर स्टंट करने के काम को ही एक बड़ा काम समझ बैठती है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि अभिभावक व शिक्षण संस्थाएं इन युवाओं का सही मार्गदर्शन करें और इन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए इनके जीवन को सुरक्षित बनाए रखने में अपनी भूमिका भी निभाएं।

उन्होंने एन.सी.सी. कैड्टस और मेजर एस.एस. ढुल तथा कैप्टन आर.पी. मौन के प्रयासों की सराहना करते हुए आंकड़ों के माध्यम से तथ्य स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरे विश्व में अगर दुर्घटनाओं पर नजर डाले तो एक साल में 13 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का ग्रास बनते हैं जिसमें एक लाख लोग केवल भारतवर्ष में सड़क दुर्घटना में मरते हैं। एक महीने में यह आंकड़ा 8500 लोगों का है तो एक दिन में 275 लोग तथा 1 घंटे में 11 लोग देश में असामायिक मौत की गोद में समाते हैं। उन्होंने कैडट्स का आह्वान किया कि वे रैली के दौरान जागरूकता फैलाते हुए दुपहिया वाहन चलाने वाले युवक-युवतियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करने के टिप्स भी अवश्य दें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NCC Cadets Traffic Consciousness Rally
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ncc cadets, traffic, consciousness, rally, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved