कैथल। किसान भवन सुरजेवाला निवास पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाई सुदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में लोकसभा कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह की सोशल मीडिया इंचार्ज एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव चित्रा सरवारा ने शिरकत की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्यकर्ता ही अपने नेता की रीढ़ की हड्डी होते हैं, जब भी कोई किला फतेह या कोई लक्ष्य को बांधने की बात होती है तो कार्यकर्ता ही उन मंसूबों को अमलीजामा पहनाता है और अपने नेता को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब भी हमारे नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमें जो भी जिम्मेवारी दी है हमने उसे बखूबी तरीके से निभाने का का किया है आज एक बार फिर कुरुक्षेत्र लोकसभा से कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। जिसे हमें सर आँखों पर रखते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाना है ताकि उत्तरी हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत किया जा सके।
ममता दीदी ने बंगाल का विश्वास तोड़ा और अपमानित किया - पीएम नरेंद्र मोदी
तमिलनाडु में अमित शाह ने किया चुनावी प्रचार का आगाज
ब्रिगेड मैदान के मंच से झंडा लहराकर भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
Daily Horoscope