कैथल। गांव काकौत में हाल ही में ग्रुप सी और डी की नौकरियों में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर, स्थानीय छात्रा प्रियंका ने क्लर्क की नौकरी मिलने पर अपनी खुशी का इजहार किया और इस सफलता का श्रेय अपने गांव की शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी को दिया। उन्होंने कहा, “हमारे गांव में जब से यह लाइब्रेरी खुली है, तब से सभी युवक वहां जाकर तैयारी करने लगे हैं। इससे हमें अपने सपनों को साकार करने में मदद मिली है।”
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांव के एक व्यक्ति ने भी अपनी संतोषजनक भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे और बेटी हरियाणा सरकार में चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार में बहुत खुशी है, और इस खुशी का सारा श्रेय हरियाणा सरकार को देना चाहते हैं, जिन्होंने बिना खर्ची और बिना पर्ची के लोगों को नौकरियां दीं।”
गांव के सुभाष चंद ने भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मुहिम के जरिए युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार में भी नौकरी लगी हैं, और मेरा भांजा भी हरियाणा सरकार में नौकरी पर लगा है। पहले भी हमारे परिवार के लोग हरियाणा सरकार में नौकरी पर लगे हुए हैं।”
साथ ही, उन्होंने गांव के पूर्व सरपंच नरेश कुमार का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने गांव के अंदर लाइब्रेरी खोलकर बच्चों को रोजगार पाने के लिए एक अवसर प्रदान किया।
यह आयोजन न केवल युवाओं की उपलब्धियों को मान्यता देता है, बल्कि यह दर्शाता है कि शिक्षा और सरकारी प्रयासों के साथ कैसे रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं। काकौत गांव की यह पहल अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बन सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope