कैथल। जिले की भैणी माजरा स्थित नंदी गोशाला के संचालन के लिए उपायुक्त सुनीता वर्मा द्वारा जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को दान करने की अपील पर अनेक संस्थाएं व विभाग इस कार्य के लिए स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद कैथल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपायुक्त को नंदी गोशाला में चारा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 2 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर गोशाला संचालन समिति के प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान काबज राम व सदस्य अशोक कुमार भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त सुनीता वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नंदी गोशाला को जिलेवासियों के सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होंने इस गोशाला के संचालन के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से लगातार अपील की है कि वे स्वेच्छा से दान दें। नगर परिषद स्टाफ द्वारा 2 लाख रुपए एकत्रित किए गए, जिसका चेक नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विक्रम सिंह व सचिव कुलदीप मलिक ने गोशाला संचालन समिति के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपायुक्त को भेंट किया। इससे पूर्व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के माध्यम से भी 3 लाख 18 हजार रुपए का दान नंदी गोशाला में आवश्यक प्रबंधों के लिए दिया जा चुका है। गत दिनों दाऊ फिलिंग स्टेशन के संचालक शीशपाल गुर्जर ने 2 लाख 51 हजार रुपए का चेक दिया था।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope