• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश के कई साहित्यकार और पत्रकारों का होगा सम्मान

Kaithal news : Many litterateur and journalists of the haryana state will be respected - Kaithal News in Hindi

कैथल। साहित्य सभा कैथल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती वर्ष कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 28 अक्टूबर को आरकेएसडी कालेज में होगा। साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रो. अमृत लाल मदान और उप प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. लालचंद गुप्ता होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं उपाध्यक्ष हरियाणा उर्दू अकादमी डॉ. चंद्र त्रिखा एवं डॉ. अभय मोर्थ करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि साकेत मंगल, अरुण नैथानी और डॉ. राणा प्रताप गन्नोरी होंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में लाला निरजन दास व सुमित्रा देवी स्मृति साहित्य गौरव सम्मान सिरसा के साहित्यकार डॉ. देवगुण को दिया जाएगा। पत्रकारिता में लंबे समय तक उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान से चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण नैथानी और कैथल के नवीन मल्होत्रा को सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा के अन्य सम्मानित होने वाले साहित्यकारों में गुरुग्राम के डॉ. मुक्ता को दयाल चंद स्मृति साहित्य सम्मान, पंचकूला के देश निर्मोही को बाबू राम गुप्ता स्मृति साहित्य सम्मान, रोहतक के हरनाम शर्मा को देश राज शर्मा अब्र सीमाबी स्मृति साहित्य सम्मान, सोनीपत के डॉ. कमलेश शर्मा को माता इकबाल कोर स्मृति साहित्य सम्मान, करनाल के अशोक भाटिया को बृज भूषण भारद्वाज स्मृति साहित्य सम्मान, पंचकूला की सरोज कृष्ण को माता राम बाई स्मृति साहित्य सम्मान, फरीदाबाद की डॉ. इंदु गुप्ता, डॉ. ओम प्रकाश बंसल स्मृति साहित्य सम्मान, रोहतक की आशा खत्री लता को अजमेर मोर स्मृति साहित्य सम्मान, टोहाना के नवल सिंह नवल को आईसी अरोड़ा स्मृति साहित्य सम्मान, कुरुक्षेत्र के डॉ. जीवन बक्शी को राम चंद झण्डई स्मृति सम्मान, पंचकूला के चंद्र भार्गव को मीनू सिंघल स्मृति सम्मान, कैथल के शमशेर को प्रज्ञा साहित्य मंच सम्मान, सेरधा के बलजीत ढुल को राम गोपाल पांडेय स्मृति साहित्य सम्मान, पाई के मोहिन्दर पाल सारस्वत को जगदीश राम स्मृति सम्मान, रोहतक के डॉ. अजय बल्हारा को विजय कृष्ण राठी स्मृति साहित्य सम्मान, कैथल के पत्रकार नसीब सैनी को डॉ. दामोदर वशिष्ठ स्मृति पत्रकारिता सम्मान, पुण्डरी के दिनेश बंसल को सवदेश दीपक स्मृति पुस्तक सम्मान, जींद के नरेश चौधरी को डॉ. भगवान दास निर्मोही स्मृति पुस्तक सम्मान, क्योड़क के हरिदत्त हबीब को राकेश वत्स स्मृति पुस्तक सम्मान और यमुनानगर के चरण जीत चांदवाल को प्रज्ञा साहित्य मंच पुस्तक सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में साहित्य सभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक यात्रा शब्दों की सहित अन्य कई लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर से आए कई जाने-माने कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kaithal news : Many litterateur and journalists of the haryana state will be respected
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaithal news, litterateur of haryana, journalists of haryana, respected, kavi sammelan, honors ceremony, sahitya sabha kaithal, kaithal hindi news, kaithal latest news, haryana hindi news, कैथल समाचार, हरियाणा समाचार, साहित्य सभा कैथल, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, हरियाणा के साहित्यकार, हरियाणा के पत्रकार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved