• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बच्चों को डायरिया और जल जनित बीमारियों से बचाने के निर्देश

Instructions to protect children from diarrhea and water borne diseases - Kaithal News in Hindi

कैथल 29 जून। जिला में आगामी 15 जुलाई से 30 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा में अपना पूर्ण सहयोग दें। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे मानसून सीजन के दौरान जिला वासियों विशेषकर बच्चों को डायरिया व अन्य जल जनित बीमारियों से बचाने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें। उपायुक्त सुनीता वर्मा लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की तैयारियों हेतु आयोजित की गई जिला स्टीयरिंग समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला में शुन्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 91 हजार बच्चों को डायरिया से बचने के लिए ओआरएस का घोल तथा जिंक की टैबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 20 हजार 644 बच्चे शहरी क्षेत्र में तथा 70 हजार 256 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में हैं। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विभाग के माध्यम से शहर व गांवों में पीने के पानी की सप्लाई में कलोरीन डालना सुनिश्चित करें, ताकि पानी के किटाणु नष्ट हो सके और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति की लिकेज को बंद करना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें गठित करके पानी की जांच करवाई जाए। होटलों व ढ़ाबों के खाद्यान्नों की भी पूर्ण रूप से जांच की जाए।उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर सुबह हर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को साबुन से हाथ धोने की पूरी जानकारी दी जाए। इस बारे में हर स्कूल द्वारा एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा भी स्कूलों में बच्चों को साबुन से हाथ धोने वाले जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरओ के पानी में खनिज मिश्रणों की कमी हो जाती है, इसलिए आरओ के पानी को मिट्टी के घड़े में डालने के बाद ही पीने के लिए उपयोग करें। मिट्टी में खनिज मिश्रण उत्पन्न करने की क्षमता होती है। नवजात शिशुओं को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाया जाए। यही पूर्ण आहार होता है तथा 6 माह तक बच्चों को पानी पिलाने की भी आवश्यकता नही होती। उनहोंने इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के प्रधान डा. प्रवीण गर्ग, डा. बलविंद्र तथा अन्य प्रतिनिधियों को कहा कि वे शहर में डायरिया जैसी अन्य किसी भी बीमारी के लक्ष्ण मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि संबंधित क्षेत्र की पहचान करके उस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र कुमार नैन ने कहा कि डायरिया से शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। हर वर्ष देश में डायरिया से लगभग एक लाख बच्चों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों में बार-बार दस्त होने की समस्या होती है। दस्त के साथ खून आने से स्थिति खतरनाक हो जाती है। बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाते रहें। घर पर भी ओआरएस का घोल आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसके लिए एक ग्लास पानी में एक चुटकी नमक व एक चुटकी मीठा सोडा के अलावा एक चम्मच चीनी डालकर पानी में अच्छी तरह घोल लें। उन्होंने कहा कि ओआरएस तथा घर पर तैयार किए गए घोल को केवल एक दिन ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 20 लीटर पानी में क्लोरीन की एक गोली डालने के आधा घंटा बाद पानी को पीने के लिए प्रयोग करें। ऐसा करने से पानी में मौजूद किटाणु नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों में पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ करें तथा इन टंकियों पर ढक्कन अवश्य लगवाएं। ऐसा न करने से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां पनपने का अंदेशा बना रहता है।
उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़ ने कहा कि हर माता को खाना बनाने से पूर्व, बच्चों को दूध पिलाने से पूर्व तथा बच्चों की शौच आदि उठाने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करने चाहिए, ताकि बच्चों में किसी प्रकार की बीमारी न फैले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस के पैकेट घर-घर बंटवाए जाएंगे। आंगनवाड़ी केंद्रो में भी ओआरएस व जिंक कोर्नर स्थापित किए जाएंगे तथा हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी भी दी जाएगी।
इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता वीके गुप्ता, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Instructions to protect children from diarrhea and water borne diseases
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, kaithal, instructions, protect children, diarrhea and water borne diseases, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved