कैथल। करनाल रोड स्थित शुगर मिल में किसानों के गन्ने की तुलाई में हो रही गड़बड़ी के विरोध में शुगर मिल में धरना दिया। धरने के बाद किसानों ने सड़कों पर उतरकर खूब बवाल मचाया और लघु सचिवालय के सामने गन्ने से भरी ट्रालियां लाकर करनाल रोड पर जाम लगा दिया। देर रात गन्ना उत्पादक किसान शुगर मिल में अपने गन्ने की ट्रालियां बेचने के लिए शुगर मिल पहुंचे। किसानों ने वहां अपने गन्ने की तुलाई करवा दिया। किसानों का कहना है कि एक किसान अपने गन्ने की पहले से ही तुलाई करके लाया था। जब वह ट्राली तोली गई तो करीब 21 क्विंटल 70 किलो कम गन्ना ट्राली में तुला। इस प्रकार उस समय 11 ट्राली गन्ने की तोली गई थी। किसानों को इस बात का पता चला तो किसान व भारतीय किसान संघ के लोग रात को शुगर मिल में पहुंच गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया
दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
Daily Horoscope