नवीन मल्होत्रा कैथल। पूरे देश में क्राइम पर ऑनलाइन नजर रखने व पुलिस विभाग की कार्रवाई तेज करने के लिए CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) नाम
का ऑनलाइन सिस्टम सभी पुलिस थानों में शुरू किया गया है। जिसकी गुणवत्ता
जांचने के लिए गुरूवार को गृहसचिव एसएस प्रसाद व एडीजीपी केके मिश्रा कैथल के महिला
पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूरे सिस्टम को जांचा व इसकी कमियों को दूर करने
की बात कही। कमियों में मुख्यत बिजली का बैकअप व इंटरनेट थी। जिनको जल्द ही
सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा की जल्द ही इसको डबल कर दिया जाएगा,ताकि
डाटा ट्रांसफर में कोई दिक्क्त ना आये। इस सिस्टम के तहत हरियाणा के 318
पुलिस थाने एक दूसरे से कनेक्टेड है। इसका ये फायदा होगा की पूरे देश में
जहाँ भी कोई क्राइम होगा उसकी जल्द से जल्द जानकारी सभी पुलिस थानों में
चली जायेगी। जिससे क्रिमिनल की ट्रैकिंग करना आसान हो जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
पुलिस के व्यस्तता पर बोलते हुए कहा की जल्द ही पुलिस के 12 हजार जवानों
की भर्ती की जायेगी। जिसमें सर्विस रूल भी चेंज करने है जो फाइनल स्टेज पर
है। महिला थानों के विषय में बोलते हुए कहा की महिलाओं के लिए यहां कम्फर्ट
बढ़ जाता है। क्योंकि एक महिला दूसरी महिला अधिकारी को अपनी बात अच्छे से बता
सकती है। महिला थाने खुलने से महिलाओं की झिझक खत्म हुई है, जिससे क्राइम
के प्रति आवाज़ उठाने के लिए उनके रास्ते खुले हैं।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope