कैथल। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज कैथल के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया, जहां उनकी तल्ख टिप्पणियों और कड़ी कार्यवाही ने कर्मचारियों और दुकानदारों में हड़कंप मचाया। मंत्री विज ने रोडवेज जीएम को जमकर फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी और दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिरसा से कैथल पहुंचे मंत्री ने बस स्टैंड पर चल रही स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत करते हुए, वहां पर चल रही खाने-पीने की दुकानों का सामान जांचने के लिए सैंपल भरवाने का आदेश दिया। अनिल विज ने फूड सेफ्टी के अधिकारियों के पहुंचने तक पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश भी दिया।
मंत्री के आदेश के बाद, अन्य दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल बंद कर दिए और भागते हुए नजर आए, यह दृश्य हंसी का कारण बना। अब, जब भी दुकाने खुलेंगी, दुकानदारों को सैंपल भरवाने के लिए रोडवेज जीएम को आदेश जारी किया गया है।
इस निरीक्षण से साफ है कि मंत्री विज किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर रहे और अपनी कड़ी कार्यवाही से कर्मचारियों और दुकानदारों को यह संदेश दे रहे हैं कि व्यवस्था में सुधार करना होगा।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope