कैथल। पिछले 14 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी मंचों पर गाने गाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने वाले रॉकी मित्तल ने अब भाजपा छोड़ने का मन बना लिया है। इसका कारण है कि उन पर हरियाणा की भाजपा सरकार ने न केवल कई मुकदमे लगाए बल्कि गिरफ्तार कर जेल तक भेज दिया था। रॉकी मित्तल को इन मुकदमों में अभी तक राहत नहीं मिल सकी है।
रॉकी मित्तल ने पार्टी छोड़ने का पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भी सौंप दिया है। इस पत्र में मित्तल ने कहा है कि अगर अगले 15 दिन में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे पार्टी छोड़ देंगे। क्योंकि उन्होंने 14 साल तक पार्टी और मोदी जी की पूरे मनोयोग से सेवा की है। किंतु अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि रॉकी मित्तल इससे पहले हरियाणा सरकार में ही पब्लिसिटी एडवाइजर रह चुके हैं। लेकिन, बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें हटा दिया था। इसके बाद रॉकी मित्तल ने लोकसभा चुनाव 2023 और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मोदी के मंचों पर गाने गाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया था। चुनाव में भाजपा को इसका फायदा भी मिला।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope