कैथल । हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल सिंह ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने ईमानदार और पारदर्शी शासन देकर राजनीति के मायने बदले हैं। इससे आम जनता में अपने नेताओं के प्रति विश्वास कायम होने के साथ-साथ मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। कंवर पाल सिंह जिला के क़स्बा पूंडरी में भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर गोलन द्वारा आयोजित जनासभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के सत्ता में आते ही किसानों के लिए खाद और बीज जैसी जरूरत की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करके लगातार खाद की सप्लाई की, जिसके कारण आज किसान को खाद के लिए लाईन में लगने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अब सरकारी नौकरियां सिर्फ मैरिट के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है। अब गरीब परिवार का बच्चा भी अपनी मेहनत के दम पर और काबलियत के आधार पर बड़े से बड़ा पद हासिल कर सकता है।
जनसभा में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं असंध से विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने बताया कि वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के काम कर रही है। ये विधानसभा क्षेत्र चाहे विपक्ष के विधायक का डबवाली या ऐलनाबाद क्षेत्र ही क्यों न हो। उचाना से विधायक श्रीमती प्रेमलता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पंचायतों के प्रतिनिधियों के शिक्षित होने के कारण विकास की गति में तेजी आई है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विकास योजनाओं पर तेजी से अमल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के 10 वर्ष के मुकाबले में इस सरकार के 3 वर्ष विकास के मामले में भारी पड़ेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope