कैथल। सिग्नस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा लोहड़ी व मकर सक्रांति के अवसर पर गांव पाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सर्व मंगलम् कामना ट्रस्ट पाई के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में हस्पताल के चिकित्सक डॉ. अश्वनी कुमार पटेल (वरिष्ठ गहन चिकित्सक), डॉ. कुमार प्रितेश (वरिष्ठ हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. मलिक परवेज (वरिष्ठ जनरल सर्जन), डॉ. उषा जांगड़ा (फिजोथेरपी विशेषज्ञ) व डॉ. सुल्तान डार ने गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में बीएमडी टैस्ट, शुगर, ईसीजी, बीपी और हैपीटाईटनस बी व सी के टैस्ट, वजन जांच व फिजोथेरपी निःशुल्क किये गये। इस मौके पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में आने वाले लाभपात्रों के कार्ड निःशुल्क शिविर में अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाये गये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope