• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फल्गु तीर्थ मेला: करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

कैथल। फल्गु तीर्थ मेला के आठवें दिन प्रशासन को तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा। तीर्थ पुरोहितों ने एकत्रित होकर मेला प्रशासक से मिलकर पुरोहितों पर लगाई जाने वाली 500 रुपए आई कार्ड फीस को जजिया कर करार देते हुए इसे खत्म करने की मांग की। पुरोहितों ने कहा कि किसी भी तीर्थ पर इस प्रकार का कर नहीं लगाया गया है। मेला प्रशासक को लिखित दिये मांग पत्र में पुरोहितों ने मांग की कि इस बार मेले पर बाहर से आने श्रद्धालुओं की संक्चया कम है। अधिकतर तीर्थ पुरोहित पिछले आठ दिनों से खाली बैठे हुए है और रहने से लेकर खाने पीने का खर्चा की स्वयं कर रहे है। तीर्थ पुरोहित उस समय एकत्रित हो गये जब प्रशासनिक अधिकारियों ने आईडी कार्ड चैक करते हुए पुरोहितों को तीर्थ पर से उठ जाने के लिए कहा।

तीर्थ पुरोहित राजेश कुमार, शक्ति शर्मा, राजीव शर्मा, बबलू शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुखबीर शर्मा सहित सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने मेला प्रशासक एसडीएम जगदीप सिंह से मिलकर इस फीस को खत्म करने की मांग की। पुरोहितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फीस को खत्म या कम नहीं किया जाता है तो वे इतनी फीस अदा नहीं करेंगे और प्रशासन खुद यात्रियों के पिंडदान का कर्म करवा ले, कोई भी पुरोहित तीर्थ पर कर्म नहीं करवायेगा।


छुट्टी होने की वजह से मेल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सुबह से शाम तक लगभग 2 लाख यात्रियों ने तीर्थ में स्नान कर मेले का आनंद उठाया होगा। मेले में तीर्थ पुरोहितों का कार्य फीका दिखाई दिया तो मनोरंजन झूले, जादूगर, मौत कुंआ व अन्य मनोरंजन के साधन वालों ने खूब चांदी बटोरी। सुबह से देर शाम तक मनोरंजन स्थल पर काफी भीड़ दिखाई दी। इसके साथ ढांड-पूंडरी रोड़ पर स्थित मनोरंजन एरिया में जाम की स्थिति भी बनी रही।


मेले में 4.98 करोड़ की ग्रांट के बाद भी फीके इंतजाम


सरकार द्वारा फल्गु मेले के प्रबंधन व विकास के लिए 4.98 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है लेकिन तीर्थ की सीमा में घुसते ही कोई भी व्यक्ति मेला प्रबंधों को देखकर ये नहीं कह सकता कि मेले की व्यवस्था के लिए इतनी बड़ी रकम मंजूर की गई होगी। सडक़ों, गलियों से लेकर मेले में पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, ठहरने के प्रबंध, जाम की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, तीर्थ को जोडऩे वाली गलियों व सडक़ों पर पर्याप्त लाइट, मनोरंजन स्थल पर गुंडागर्दी से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, गांव की गलियों में सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Falgu Tirtha Mela: About two lakh devotees planted dip
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: falgu tirtha mela, kaithal news, devotees planted dip, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved