• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिकायतों का निपटारा यथा शीघ्र करें अधिकारी - डीसी

Deputy Commissioner Sanjay June gave instructions torelevant authorities Ensure timely settlement of complaints - Kaithal News in Hindi

कैथल। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे में शिकायतकर्ता के अतिरिक्त विधानसभा स्तर पर गठित की गई तीन सदस्यीय समिति के सदस्यों को भी शामिल करें तथा शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। ओवर डयू शिकायतों का यथा शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करें तथा मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
ये दिशा-निर्देश उपायुक्त संजय जून ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सीएम विंडों तथा विकास परियोजनाओं की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निपटारे के लिए सरकार द्वारा विधानसभा अनुसार ३ सदस्यीय समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस पटल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे के समय संबंधित सदस्यों को भी आमंत्रित करें तथा उनकी मौजूदगी में शिकायकर्ता को शिकायत के निपटारे से संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा इस पटल पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे के लिए निर्धारित की गई समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत ओवर डयू न हो। उन्होंने बैठक में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालयों, जिला परिषद, डीईटीसी, रोजगार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वक्फ बोर्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, मार्केट कमेटी, सिंचाई, काडा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, टैलीकॉम सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जून ने सीएम विंडों पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के उपरांत जिला में जारी विकास कार्यों एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला में घोषित विकास परियोजनाओं के शिलान्यास आदि की संभावनाएं तलाशकर शीघ्र आगामी कार्रवाई की जा सके, ताकि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कैथल दौरा कार्यक्रम के दौरान इन विकास कार्यों का शिलान्यास करवाया जा सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री के जिला में दो दिवसीय प्रवास के लिए भी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के फ्लैगशीप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे, जिनमें सीएम विंडों, सीएम विकास घोषणा, म्हारा गांव-जगमग गांव, बिजली लाईन लॉस, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आवारा पशु प्रबंधन, राजस्व, न्यायालय लंबित मामले, आधार सेवाएं, अटल सेवा केंद्र, कैशलैस लेन-देन, आरटीए व एसडीएम कार्यालय, अनाधिकृत कालोनियों की समीक्षा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे लंबित विकास कार्य आदि शामिल हैं। इस बैठक के बाद उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक मेंं विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, गुहला के उपमंडलाधीश सुरेंद्र पाल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता आरके तेवतिया, एचसीएस अधिकारी मंदीप कुमार, संयम गर्ग, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतीक हरीश, डीएसपी तरूण कुमार, डीएफओ हैरतजीत कौर, परिवहन महाप्रबंधक रामकुमार, जिला राजस्व अधिकारी दलीप सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह, डीआईओ दीपक खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deputy Commissioner Sanjay June gave instructions torelevant authorities Ensure timely settlement of complaints
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy commissioner, sanjay june, instructions, relevant authorities, ensure, timely, settlement, complaints, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved