• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के आगे दिया धरना

Councilors held dharna ahead of Kaithal city council office - Kaithal News in Hindi

कैथल। शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद चेयरमैन की कार्यशौली व उनके वार्डों में करवाए जाए रहे विकास कार्यों में भेदभाव से खफा है। आज वे विरोध स्वरूप नगर परिषद कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे पार्षदों में वार्ड नंबर 28 के पार्षद मोहन लाल शर्मा, उप प्रधान पवन थरेजा, वार्ड नंबर 17 के पार्षद वेद प्रकाश, वार्ड नंबर 29 से बीरेन्द्र सैनी, वार्ड नंबर 3 महेन्द्रो व वार्ड नंबर 5 से संजय भोरिया का आरोप था कि कमेटी में चेयरमैन द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

शहर में 31 वार्ड हैं लेकिन 17 वार्डों के साथ पक्षपात हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ रुपए की राशि वार्डों के विकास के लिए जारी की गई थी लेकिन 14 वार्डों में भी बंदरबांट कर दी गई। धरने पर बैठे नगर परिषद के उप प्रधान पवन थरेजा का आरोप था कि हाऊस की बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। प्लाङ्क्षनग के तहत पांच मिनट में चाय पिलाकर बैठक खत्म कर दी जाती है। भेदभाव के तहत सभी कार्य किए जा रहे हैं। कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्र्डाें में काम नहीं हो रहे हैं।

उनका कहना था कि हाऊस की बैठक में उनके बैठने के लिए कुर्सी मांगवाने के लिए एजेंडा पास किया गया था लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक कुर्सियां नहीं आई। भाई उदय सिंह के किले से उनकी जीवनी का पत्थर उखाड़ दिया गया है। पत्थर उखाडऩे वालों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पार्षद मोहन लाल शर्मा का आरोप था कि नगर परिषद में कमीशन का खेल चल रहा है। टैंडरों में बिना कमीशन के काम नहीं हो रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सभी वार्डों में 50-50 लाइटें लगाई हैं लेकिन उनके वार्डों में पक्षपात के चलते अभी तक भी लाइटें नहीं लगी।

पार्षद का कहना था कि शहर में सफाई के लिए 110 सफाई कर्मचारी लगाए हुए हैं लेकिन 65 कर्मचारी ही सफाई कर रहे हैं। उनकी मांग है कि नगर परिषद द्वारा अब तक किए गए कामों व उनकी राशि को सार्वजनिक कर लिस्ट लगाई जाए। धरने पर बैठे पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद में चल रहे भेदभाव व गोलमाल के खिलाफ वे धरने पर बैठे हैं। वे तब तक धरने से नहीं उठेंगे जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है। उनकी मांगों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करना, सभी वार्डों में लाइटें लगवाना, उनके द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों को दुरुस्त करना, बिना भेदभाव के काम करना व भ्रष्टाचार को बंद करना शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Councilors held dharna ahead of Kaithal city council office
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: councilors, dharna, kaithal city, council, office, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved