कैथल। जिला परिषद के 14 पार्षदों ने चेयरपर्सन सुखविंदर कौर व वाइस चेयरमैन मुनीष कठवाड़ के खिलाफ उपायुक्त को अविश्वास पत्र सौंप दिया है। वहीं उपायुक्त ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वे एक सप्ताह के अंदर चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन को अपना बहुमत पेश करने के लिए कहेंगे। अगर वे बहुमत साबित नहीं कर पाए तो दोबारा चुनाव करवाया जाएगा। गौरतलब है कि कैथल जिला परिषद की चेयरपर्सन ने 3 अप्रैल को 2016 को शपथ ली थी और हरियाणा में सबसे पहले चुनी जाने वाली पहली चेयरपर्सन थी। अगर वे बहुमत नहीं पेश कर पाती हैं तो सबसे पहले विश्वास खोने वाली चेयरपर्सन भी होंगी। अविश्वास पत्र देने वालों में वार्ड 18 से रति राम , वार्ड 6 से शकुंतला वजीरखेड़ा, वार्ड 10 से पार्षद रेनू बाला सैनी, वार्ड 8 से मूसिया, वार्ड 15 से राजेश कुमार, वार्ड 7 से सुदेश बबली, वार्ड 14 से नीलम देवी, वार्ड 2 से अंजू जागलान, वार्ड 20 से कमलेश देवी, वार्ड 13 से सुरजीत पबनावा, वार्ड 12 से भाग सिंह खनौदा, वार्ड 3 से संदीप कोटड़ा, वार्ड 19 से मंजू देवी, वार्ड 1 से सुदेश रानी शामिल थी। असंतुष्ट जिला पार्षदों ने जिला परिषद चेयरपर्सन सुखविंदर कौर पर भेदभाव और अन्य कई गम्भीर आरोप लगाए। दूसरी और जिला परिषद चेयरपर्सन सुखविंदर कौर का कहना है कि उनके सभी पार्षद संतुष्ट है और उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope