कैथल। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता 19 मई को प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त संजय जून ने बताया कि डा. राकेश गुप्ता 19 मई को से पीएनडीटी तथा एमटीपी सहित चिकित्सकीय मादक वस्तुओं तथा पोक्सो अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त वे एसडीएम एवं आरटीए कार्यालयों में एसओपी के क्रियान्वयन, अटल सेवा केंद्रों, आवारा पशु प्रबंधन, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र खुले में शौच मुक्त, पायलट प्रोजेक्ट तथा हैल्प डैस्क, राजस्व न्यायालयों की निगरानी प्रणाली तथा अन्य संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, कैथल, गुहला व कलायत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक ), आरटीए सचिव, नगराधीश, सिविल सर्जन, जिला राजस्व अधिकारी, जिला न्यायवादी, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, जिला सूचना एवं प्रोद्यौगिकी अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, कलायत, चीका, पूंडरी व राजौंद नगर पालिकाओं के सचिव,्र पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक आदि भाग लेंगे।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope