• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रुचिकर क्षेत्र चुनें, उसी में लगन और मेहनत से आगे बढ़ें : उपायुक्त सुनीता वर्मा

Choose interesting area, get work harder: Deputy Commissioner Sunita Verma - Kaithal News in Hindi

कैथल। जिला उपायुक्त सुनीता वर्मा ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अच्छे करियर के चयन के लिए सबसे पहले व्यक्तित्व टैस्ट करवाएं, तत्पश्चात अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र का चुनाव करें तथा उसी क्षेत्र में लग्न और कड़ी मेहनत के दम पर आगे बढ़ें तो उनका भविष्य और अधिक उज्ज्वल होगा।

सुनीता वर्मा आज अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता के साथ स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करियर चार्ट का शुभारंभ करके विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में ज्ञान-दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत नौंवी से 12वीं कक्षा के 35 हजार बच्चों को करियर चार्ट विशेष तौर से एक्सिस बैंक की मदद से प्रकाशित करवाकर वितरित किया जा रहा है। इस करियर चार्ट के माध्यम से बच्चों के रूझान के अनुसार पढ़ाई के क्षेत्र में करियर का चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस चार्ट में लगभग 125 क्षेत्रों में रूचि रखने वाली वस्तुओं का विस्तार से विवरण दिया गया है। मानवाधिकार, संगीत, नक्शा ड्राफ्ट, नई मशीनों की खोज, विमान, फुल डिजाईन, उपकरण, मौसम की स्थिति, कम्प्यूटर गेम, स्टोक मार्किट में निवेश, आवास बिल्डिंग, वैबसाईट अपडेट करना, भूकंप के उपकरण, अस्पताल का संचालन, होटल व रेस्त्रां में काम करना, कंपनी का रिकार्ड, उपभोक्ता सूचना, फसलों का उत्पादन, पर्यावरण रक्षा, खेल के सामान, रिटेल स्टोर, एक्सरे, जैविक खेती, कारों का निर्माण, टेलीविजन, नृत्य, स्टोर संचालन, कम्प्यूटर प्रोग्राम, लाईब्रेरी में किताबें संचालन, पार्सल की छंटाई, जंगल में पौधों की पहचान, बैंक में नौकरी आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस करियर चार्ट के माध्यम से बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों की पूरी जानकारी मिलने से वे अपनी रूचि अनुसार करियर का चयन करके उसी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं तथा अपने क्षेत्र में निपुण व सक्षम बनने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता ने ज्ञान-दान कार्यक्रम के तहत किताबें दान में एकत्र करने का भी अभियान चलाया है, जिसके तहत ये किताबें जरूरतमंद लोगों तक पहुंच पाएंगी। उन्होंने कहा कि हर बच्चा यूनिक होता है, लेकिन उसे उचित मार्ग दर्शन मिलना जरूरी है, जिसके दम पर वह तेजी से आगे बढ़ सकता है। उपायुक्त ने अपने जीवन के करियर संबंधि अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि करियर के चयन में आगे के भविष्य को निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सभी विद्यार्थी इस स्टेज पर विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने करियर का चयन करें। उपायुक्त ने बच्चों को

करियर चार्ट भी वितरित किया तथा स्वच्छता का संदेश देती नाटिका के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। उपायुक्त ने चार्ट प्रकाशित करने वाले एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अखिल मंगला तथा संजीव पुरी को भी सम्मानित किया।

अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सक्षम हरियाणा के तहत ज्ञान-दान कार्यक्रम जिला में चलाया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों को करियर चार्ट विशेषतौर पर प्रदान किया गया है। इसका उद्देश्य कि बच्चों का किस क्षेत्र में कैसा रूझान है तथा उनकी रूचि के अनुसार ही करियर की दिशा में अग्रसर किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक रूचि के क्षेत्र काफी हैं और यदि ऐसे चयन के समय ठीक चुनाव किया जाए तो बच्चों का भविष्य निखर कर आएगा। आर्ट, कामर्स, विज्ञान, मैडिकल, नॉन मैडिकल अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें योग्य बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला के स्कूलों में डिजी पुस्तकालय स्थापित किए जा रहे हैं, इससे ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री साहब सिंह ने उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से यह एक अच्छा प्रयास है, जिसके आधार पर करियर चार्ट की मदद से बच्चों को आगे के लिए उचित मार्ग दर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे इस चार्ट की गहनता से अध्ययन करें तथा अपने रूझान के अनुसार कड़ी मेहनत करके अपना करियर बनाएं। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल बिमला सिरोही, महेश आहुजा, जितेंद्र पुरी, विरेंद्र दयोल, राकेश मल्होत्रा, हरदीप, नरेश महत्ता, प्रकाश चंद्र, सुरेश गुलशन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Choose interesting area, get work harder: Deputy Commissioner Sunita Verma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: choose interesting area, work harder, deputy commissioner sunita verma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved