कैथल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि केन्द्र सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीस बिरादरी की पार्टी है तथा एकात्म दर्शन पर आधारित है। बराला सोमवार को रोहेड़ा गांव स्थित ग्राम सचिवालय में डा. सुखदेव कुण्डु को सरकार की ओर से पर्यावरण अपीलीय प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत करने पर अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत को लेकर कार्य किया जा रहा है। बराला ने कहा कि विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताना बिल्कुल गलत है, क्यांकि इस सरकार ने अब तक पीडि़त किसानों को करोड़ों रुपए की धनराशि मुआवजे के तौर पर वितरित की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने गांव के बूथ 168 में स्थित अनुसूचित जाति चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को गांव वासियों के साथ सामूहिक रूप से सुना तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा भी किया। उन्होंने गांव में शराब की खुली बिक्री से संबंधित महिलाओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से शराब की खुली बिक्री बंद करवाने के निर्देश दिए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 26 मई से 15 जून तक अल्पकालीन विस्तार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 13 हजार प्रशिक्षित कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सरकार के विकास कार्य व कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा रहे हैं। यहां बराला ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान घर-घर जा कर लोगों से विचार विमर्श किया तथा पार्टी की नीतियों की जानकारी दी।
प्रदेशाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, नौजवान, अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों के कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हुई फसलों की एवज में किसानों को लभगग 2400 करोड़ का मुआवजा वितरित किया गया है। देश के इतिहास में प्रथम बार आग लगने से फसल नष्ट होने के लिए किसानों को सरकार द्वारा 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया है। सफेद मक्खी के प्रकोप से नष्ट हुई कपास की फसल के मुआवजे के तौर पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों को 210 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि बीमा कम्पनियों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से जारी की गई है। कैथल के लगभग 7200 किसानों को औसत से कम उपज होने पर लभग 14 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है।
बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने तथा पौधे लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्वच्छता अभियान पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाने में सक्रीय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद करते हुए म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांव में लंबित बिजली बिलों के भुगतान तथा बिजली चोरी रोकने के बारे में लोगों से समर्थन मांगा, जिसका लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। कल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य योजनाओं में पारदर्शिता लाकर फर्जीवाड़े को समाप्त किया गया है। प्रदेश में वृद्धावस्था पैंशन में डेढ़ लाख फर्जी खाते पकड़े गए हैं तथा सरकारी विद्यालयों में साढ़े 4 लाख फर्जी दाखिले पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त राशन कार्डों में 15 लाख फर्जी पाए गए हैं। सरकार द्वारा तकनीक का प्रयोग करके जनता के परिश्रम की कमाई को बचाने का कार्य किया है, जिसमें इससे पूर्व काफी गोलमाल किया जाता था। उन्होंने 10वीं कक्षा में जिले में टॉप करने वाली गांव की छात्रा अंजू, कबड्डी की टीम द्वारा नेशनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाडिय़ों तथा पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। ग्राम पंचायत की ओर से सुभाष बराला तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने कहा कि सुभाष बराला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालने करते हुए प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बराला पार्टी के अल्प विस्तार कार्यक्रम के तहत स्वयं पूरा दिन एक बूथ पर लोगों व कार्यकर्ताओं के बीच रह कर पार्टी को और मजबूत करने में लगे हुए हैं। इस दौरान कैथल मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजपाल तंवर, पर्यावरण अपीलीय प्राधिकरण के मनोनीत सदस्य डा. सुखदेव कुण्डु आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर राव सुरेंद्र सिंह, रणधीर गोलन, संजय भारद्वाज, रामपाल राणा, शकुंतला वजीर खेड़ा, राजरमन दिक्षित, सुरेश राविश, अशोक ढांड, गांव के सरपंच सुखबीर कुण्डु, राकेश राणा, मृत्युंजय मारुति शर्मा, रामेहर सहारण, ईशम सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope