• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री बनना हर व्यक्ति की आकांक्षा, पार्टी आलाकमान का फैसला होगा मंजूर : रणदीप सुरजेवाला

Becoming the Chief Minister is everyones aspiration, the decision of the party high command will be accepted: Randeep Surjewala - Kaithal News in Hindi

कैथल। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोड़तोड़ की सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा की नाराजगी और पार्टी छोड़ने की अटकलें सियासी गलियारों में सुर्खियां में बनी हुई हैं।
इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, मुख्यमंत्री बनना हर राजनीतिक व्यक्ति की आकांक्षा होती है। कुमारी शैलजा भी बनना चाहेंगी, वो मेरी बड़ी बहन हैं, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बनना चाहेंगे। हम तीन लोगों के अलावा किसी और साथी का भी यह अधिकार है कि वो भी सीएम पद पर दावेदारी कर सकता है, क्योंकि यहां प्रजातंत्र है। लेकिन यह निर्णय राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना है कि कौन सीएम होगा। पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा, वह हम सबको स्वीकार होगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर की ओर से कुमारी शैलजा को जन्मदिन की बधाई देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इन बातों में कोई वजन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का मैं आदर करता हूं. वह पिता समान हैं। वो उम्र में भी हमसे बड़े हैंं, लेकिन वह बचकाना बातें कर रहे हैं। कुमारी शैलजा कांग्रेसी थींं, हैं और रहेंगी।

मनोहर लाल खट्टर को प्रधानमंत्री मोदी कुरुक्षेत्र की रैली में नहीं ले गए। पीएम मोदी को खट्टर की वजह से वोटों के बिखरने का डर था। वह अपनी चिंता करें। पीएम मोदी उन्हें मंत्री पद से न हटा दें, जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया था। हमारे परिवार में सब कुछ ठीक है।

इसी बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि, जब मुझे भी टिकट नहीं मिला, तो मैं भी नाराज था, लेकिन मैंने पार्टी नहीं छोड़ी। हमारे खून में कांग्रेस है और कुमारी शैलजा के खून में भी कांग्रेस है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। कुछ लोग बेवजह अफवाह उड़ाते हैं। पार्टी के अंदर ही रहकर हम लोग पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। कुमारी शैलजा किसी भी हालत में कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ेगी। मैं उनका बयान सुन रहा था, जिसमें वो कह रही थीं कि मैं अंतिम सांस तक कांग्रेस में रहूंगी और पार्टी के तिरंगे में लिपटकर इस दुनिया से जाऊंगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Becoming the Chief Minister is everyones aspiration, the decision of the party high command will be accepted: Randeep Surjewala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaithal, haryana assembly elections, congress mp, kumari selja, national general secretary, rajya sabha mp, randeep singh surjewala, chaudhary bhupendra singh hooda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved