कैथल। रात के समय क्योडक के नजदीक से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिस्तौल की नोक पर चावल लदा ट्रक, मोबाइल फोन व हजारों रुपए नकदी लूट ले जाने की वारदात को सुलझाते हुए सीआईए-टू पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जा से लूटा गया लाखों रुपए मूल्य का ट्रक बरामद कर लिया गया तथा वारदात में लिप्त शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई, जिनके कब्जा में लूटी गई शेष संपत्ति बताई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुलेहड़ा जिला जींद निवासी कुलदीप गांव कालवन निवासी प्रेम के 10 टायरी ट्रक नं. एचआर56-8144 पर बतौर चालक नौकरी करता है, जो 5 दिसंबर की शाम टोहाना स्थित जय हनुमान ट्रेडिंग कं. से बदौली (साहा) के लिए चावल लोड करके चला था। रात्री करीब 11-30 बजे जब वह क्योडक़ से थोड़ा आगे निकला था, कि पीछे से एक गाडी में सवार व्यक्तियों द्वारा ट्रक को ओवरटेक करके ट्रक रुकवा लिया, तथा चालक कुलदीप व परिचालय विक्रम कालवन को पिस्तौल की नोक पर कवर मारपीट करते हुए जबरन अपनी में बिठा लिया, तथा चावल लदा ट्रक लूट लिया।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope