कैथल। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कैथल जिला के राजौंद हलका में कार्यरत कानूनगो रणधीर सिंह को 14000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में एंट्री करने के बदले में 14 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि कैथल जिला में कार्यरत कानूनगो रणधीर सिंह राजस्व रिकॉर्ड में एंट्री करने के बदले में ₹14000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसकी जमीन के हिस्से उपरांत राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में इसकी एंट्री की जानी थी, के लिए आरोपी रिश्वत की मांग कर रहा है। तथ्यों की जांच करने उपरांत आरोपी को 14000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
मामले में अंबाला के एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए जांच की जा रही है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope