कैथल। हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एजैंडे में शामिल 12 शिकायतों में से 6 शिकायतों में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य 6 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया। विज लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजैंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने मटोर निवासी नीलम पत्नी नरेश की गांव के कुछ युवकों द्वारा चोट मारकर घायल करने की शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे इस घटना के गवाहों के बयान दर्ज करके आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके तुरंत गिरफ्तार करें और मामले की पूरी जांच करें। उन्होंने जांच में संबंधित अस्पताल के डाक्टर को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर अस्पताल कानूनी रूप से बाध्य है कि वह दुर्घटना के मामलों की संबंधित थाने में सूचना दें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय अमरगढ़ गामड़ी निवासी गुरदास सैनी पुत्र ईश्वर सिंह की भूमि अधिग्रहण की एवज में मुआवजा दिलवाने व उनके स्वर्गीय पिता के नाम से झूठा एफिडेविट देने की शिकायत के संदर्भ में उन्होंने एफिडेविट के गवाहों व संबंधित नोटरी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी मामले में जन स्वास्थ्य विभाग को शिकायतकर्ता की अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा भी यथाशीघ्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने चीका निवासी जगदीप पुत्र कुलदीप सिंह की अवैध तौर पर चल रहे ठेकों व उप ठेकों के संदर्भ में शिकायत की सुनवाई करते हुए उन्होंने इस मामले में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता की शिकायत भी झूठी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।
जम्मू-कश्मीर : रामबन में दोबारा बारिश से राहत कार्य बाधित, हाईवे पर भी असर
चेन्नई ने मुंबई को दिया 177 रन का टारगेट, रोहित-रिकेलटन की तूफानी शुरुआत, दिन के मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
पंजाब के मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ का माल बरामद
Daily Horoscope