कैथल। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन अपनी मांगों को लेकर शहर में सड़कों पर उतरी। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान लघु सचिवालय के दोनों गेटों को बंद कर करनाल रोड पर जाम लगा दिया। सुबह से ही आंगनवाडी वर्कर्स व हैल्पर्स जवाहर पार्क में एकत्रित होनी शुरू हो गई थीं। इसके बाद बैठक कर प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई व मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिला प्रधान राजबाला जाखौली ने की। जिला सचिव नीतू व सहसचिव शकुंतला ने भी पदाधिकारी व सदस्यों को संबोधित किया। प्रधान ने कहा कि उनकी लंबे समय से मांग है कि उन्हें कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। फरवरी 2016 में वर्करों से करवाई गई जनगणना का पैसा दिया जाए। प्रशासन वर्करों व हैल्परों पर दबाव बनाकर स्कूल जाने वाली लड़कियों का राशन बंटवा रहा है इसके आदेशों की प्रति हमें लिखित में चाहिए।
बिहार में 7 दलों की सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती - प्रशांत किशोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बिग बी का समर्थन मांगा
असम में पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
Daily Horoscope