• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सरकार ने तीन साल में आमजन को गर्क में धकेला -सुरजेवाला

All India Congress media in-charge and MLA Randeep Singh Surjewala heard the problems of the people in Kaithal - Kaithal News in Hindi

कैथल। भाजपा के तीन साल और आम जनता का बुरा हाल, इस तरह से चल रही भाजपा सरकार। यह बात अपने निवास स्थान पर अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी व मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही।

सुरजेवाला ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में आम जनमानस को गर्क में धकेलने का काम किया है। यूपीए सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले मोदी आज खुद के शासन में कॉंग्रेस सरकार की योजनाओं का फीता काटने में लगे हुए हैं, चाहे वो आधार कार्ड की बात हो या जीएसटी बिल लागू करने की। विपक्ष में रहते हुए मोदी ने आधार कार्ड और जीएसटी बिल को हानि का नाम दिया और आज उन्हीं योजनाओं को तरक्की का नाम दे रहे हैं। 2 करोड़ रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। शहादत पर सियासत करने वाली भाजपा के राज में आज जवान शहीद हो रहे हैं,सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं और हमारे प्रधानसेवक अपना 56 इंच का सीना दिखाने की बजाय दुश्मनों के घर बिरयानी खाने और गहरी निंदा करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

"कॉंग्रेस का काम ,भाजपा का नाम "

आज हर रोज़ लगभग 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं । गरीबों को 2 करोड़ मकान देने का वादा किया और तीन साल में बनाए केवल एक लाख मकान। आज भाजपा सरकार को देखकर जनता में ये नारा उभरकर सामने आ रहा है "कॉंग्रेस का काम ,भाजपा का नाम "। वोट बटोरने के लिए मोदी ने सबके बैंक खातों में 15 लाख रुपए का सफेद झूठ ,मेक इन इंडिया को बना दिया मेड इन चाईना ,भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन बढ़ रही गुलाबी क्रांति ,गंगा मैया की सफाई का धोखा ऐसी अनेकों बातें और चुनावों में किए गए झूठे वादों की सच्चाई है जिसमें मोदी सरकार ने जनता को झूठ से सत्ता पाकर लोगों को ठगने का काम किया है। प्रदेश और देश में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं ने हर किसी को झकझोरने का काम किया है।

इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला ,राजेश जागलान ,रामनिवास मित्तल ,नगर परिषद उपप्रधान पवन थरेजा ,बहादुर सैनी ,दीक्षित गर्ग ,रणबीर सरपंच ,मोहन शर्मा ,मुकेश बेरवाल ,संजय भौरिया ,बिल्लू सैनी ,धर्मवीर सैनी ,जिला परिषद पूर्व प्रधान नाजर दयोहरा ,विवेक गुप्ता ,युवाहल्काध्यक्ष गौरव मित्तल पाडला ,चिरंजी शर्मा ग्योँग ,प्रेमी श्रवण ,दीपक चठ्ठा ,हरबंश भूरिया ,सतीश श्योराण,प्रमोद शर्मा व राजेन्द्र शर्मा बलवन्ती आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All India Congress media in-charge and MLA Randeep Singh Surjewala heard the problems of the people in Kaithal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: all india congress media in-charge, mla, randeep singh surjewala, heard the problems, people in kaithal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved