कैथल।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने कहा कि जनता ही तय करेगा की
आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस को नेतृत्व कौन करेगा। जनता के सहयोग
के लिए ही वे कैथल आए हैं। जनता और कांग्रेस आलाकमान ने ही प्रदेश का
नेतृत्व तय करना है।
प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन
पार्टी की सदस्यता मुहिम के बाद किया जाएगा। तंवर कोयल कॉम्पलेक्स में
पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह
से एकजुट होकर फिर से सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने
पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश का नाश किया है और बाकी बचे समय में यह पार्टी
पूरी तरह सत्यनाश कर देगी। सरकार सभी क्षेत्रों में विकास करवाने में पूरी
तरह से विफल रही है। प्रदेश में आमजन बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को
तरस रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीआइपी कल्चर को खत्म
करने पर उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस ने ही पंजाब से की
है। इससे पहले भी कांग्रेस आलाकमान वीआइपी कल्चर के खिलाफ था। पार्टी
अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांसदों की बत्ती की मांग पहले भी ठुकराई थी। देश
के कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर तंवर ने कहा कि आज जीत रहे तो कल
हारेंगे भी। सीमा पर हो रहे हमलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार बनने
से पहले एक सिर के बदले दस सिर लाने की बात कही थी। ताजा हमले में दो
शहीदों की के साथ हुई घटना पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा सरकार से
पूछा है कि अब दो के बदले कितने सिर लेकर आएगी।
उन्होंने सुकमा नक्सली
हमले में शहीद हुए करनाल के हेड कांस्टेबल के शव को कद काठी ज्यादा होने के
कारण जबरदस्ती ताबूत में फिट करने की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में हर
दसवां व्यक्ति फौजी है। इसलिए इस तरह शहीदों का अपमान करना शर्मनाक है।
वहीं सुकमा से बीस किलोमीटर दूर ही भाजपा कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी
उसके बावजूद भी कोई भी भाजपा नेता मौके पर नहीं पहुंचा।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope