कैथल। लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है। मतगणना के कार्य को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव से जुड़े रिटर्निंग अधिकारी व मतगणना कार्य में शामिल अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि डॉ. कुशल पाठक ने सुविधा गिनती एवं परिणाम प्रचार एप अथवा पोर्टल पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विडियो कॉन्फ्रेंस में डॉ. कुशल पाठक ने बताया कि सभी आरओ मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर लें। मतगणना केंद्रों पर तमाम तरह की आधारभूत सुविधाएं होनी चाहिए। इन्फ्रास्ट्रक्चर में कम्प्यूटर, प्रिंटर तथा स्टेशनरी की उपलब्धता रखें। मतगणना कें्रदो पर फास्ट इंटरनैट की सुविधा मुकम्मल हो तथा बैकअप की सुविधा भी होनी चाहिए। सभी डीआईओ इस कार्य को समय रहते पूरा कर लें। मतगणना के दौरान प्रशिक्षित व कुशल ज्ञान रखने वाले ऑपरेटर की टीम होनी चाहिए। आयोग के निर्देशानुसार राउंड वाईज परिणाम का डाटा आयोग की साईट पर समयबद्घ अपलोड किया जाए।
उन्होंने बताया कि मतगणना तिथि से 2 दिन पहले यानि 21 मई को सभी आरओ अपनी उपस्थिति में मतगणना केंद्रों पर प्रात: 8 बजे से लेकर बाद दोपहर 1 बजे तक मतगणना ड्राई-रन कर लें ताकि 23 मई के दिन किसी प्रकार की व्यवधान की संभावन नहीं रहे। मतगणना के दिन राउंड अनुसार डाटा फीड करने के उपरांत परिणाम प्रदर्शित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मतगणना 23 मई को की जाएगी। कैथल व कलायत विधानसभा क्षेत्रों के लिए आरकेएसडी कॉलेज व स्कूल तथा पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्रो के लिए आईजी कॉलेज में मतगणना केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मतगणना के कार्य में कुशल अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर उपमंडलाधीश ईशा कम्बोज, उपमंडलाधीश गुहला महेन्द्र पाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआईओ दीपक खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई, कहा देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे 5 दिन ईडी के पास बैठा देंगे तो मैं डर जाऊगा: राहुल गांधी
धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय
Daily Horoscope