• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आप प्रदेश सचिव मीना सैनी ने थामा बसपा का दामन, संकल्प यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन

AAP State Secretary Meena Saini joins BSP, Sankalp Yatra is getting public support - Kaithal News in Hindi

कैथल। बहुजन समाज पार्टी की संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षी दल घबराए हुए हैं। वहीं विपक्षी दल के कार्यकर्ता जनसमर्थन को देखते हुए पाला बदल रहे हैं। कैथल में पहुंची संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव मीना सैनी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हुई। प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने उनका पटका पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर आकाश आनंद में चल रही संकल्प यात्रा सरकार की जनविरोधी नीतियों बारे आमजन को अवगत करा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, घोटालों के साथ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश में आज जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और अपने आप को सुरक्षित न महसूस करने के चलते आम व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार नागरिकों को रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब से साबित हो चुका है कि आज देश की जनता बहन कुमारी मायावती को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है, जिसके लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला है।
प्रदेश के किसान एवं मजदूरों की उन्नति का एक मात्र विकल्प बहुजन समाज पार्टी है। प्रदेश में सभी वर्गों का पूर्ण सहयोग एवम समर्थन बसपा की इस यात्रा को मिल रहा है। राजबीर सोरखी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहिब के जन्मदिवस के अवसर पर 15 मार्च को करनाल के हुड्डा ग्राउंड में एक बहुत बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में जाकर इस यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुमेर जांगड़ा, प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनोज ग्रोवर, प्रदेश सचिव प्रवीण फतेहपुरी, प्रदेश महासचिव शकुंतला भट्टी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरपाल सिंह, जिला प्रभारी रमेश कश्यप, कैथल जिला अध्यक्ष दलबीर भान, महासचिव हरिकेश सिंहमार, जिला कोषाध्यक्ष नरेश राहडा, भरत सिंह, बाबा ख्याल साच, ओमप्रकाश पातलान, सचिव सूबे सिंह रंगा, जिला सचिव होशियार सिंह जखोली, विनोद खानपुर, डॉ. रवि खेड़ी शेर खान, कलायत विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुराड़, कैथल विधानसभा अध्यक्ष शमशेर सिंह रंगा, कैथल विधानसभा उपाध्यक्ष राजपाल पाडला, गुहला चीका विधानसभा अध्यक्ष सुनील बलबेड़ा, पूर्व हलका अध्यक्ष रोहतास कैलरम, प्रताप ठेकेदार, सतबीर बलबेड़ा, रामेहर गढ़ी, बिंदा छौत, सूरजमल सांघन, नारायण सांघन, जागतू राम, अपला, कर्मा रामेहर सैन के साथ साथ बहुत से पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP State Secretary Meena Saini joins BSP, Sankalp Yatra is getting public support
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaithal, opposition parties, nervous, public support, bahujan samaj party, save constitution and power sankalp yatra, workers, changing sides, crowd, gathered, sankalp yatra, kaithal, aam aadmi party, state secretary, meena saini, joined, bsp, state president, rajbir sorkhi, honored, wearing patta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved