कैथल । बिजली सप्लाई में आ रही बाधा के विरोध में सडक़ पर पेड़ की टहनियां डालकर यातायात अवरूद्ध करने के मामले में थाना ढ़ांड पुलिस ने आठ लोगों को काबू किया गया है, जिनके खिलाफ जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार इस प्रकार के जाम लगाकर राहगीरों के लिए परेशानी पैदा करने वाली जनता के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, ताकि किसी भी बीमार व्यक्ति, परीक्षार्थी और अन्य किसी जरुरी कार्य के लिए जा रहे राहगीरों को परेशानी न उठानी पड़े।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि थाना प्रबंधक ढ़ांड इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र की अगुवाई में हेडकांस्टेबल मोहन लाल द्वारा एक मामले की जांच दौरान आरोपी रामकर्ण उर्फ कर्णा, दयाराम, रामकुमार उर्फ गोपी, कृष्ण कुमार, विक्रम उर्फ नानू, भूपेंद्र व हरदयाल सभी निवासी जाजनपुर तथा जिले सिंह निवासी डडवाना को दिनांक 3 जुलाई 2018 की सुबह जाजनपुर नहर के पास ढ़ांड-पेहवा मार्ग पर जाम लगाने के आरोप तहत अनुसंधान में शामिल किया गया है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope