• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव में 7 लाख 57 हजार 240 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग : उपायुक्त

7 lakh 57 thousand 240 voters will use Vote says priyanka soni - Kaithal News in Hindi

कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में लोकसभा आम चुनाव में 7 लाख 57 हजार 240 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 4 लाख 5 हजार 461 पुरुष मतदाता हैं, 3 लाख 51 हजार 768 महिला मतदाता तथा 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 592 सर्विस वोटर हैं।

उपायुक्त डॉ. प्रिंयका सोनी ने बताया कि विशेष अभियान के चलाकर जिला में 24 हजार 9 नए मतदाताओं के वोट बनाए गए हैं, जो कि पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का उपयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 279 पुरुष मतदाता, 2 हजार 454 महिला मतदाता तथा एक ट्रांसजेंडर नए मतदाता का वोट बनाया गया है। इसी प्रकार कलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 986 पुुरुष मतदाता, 2 हजार 990 महिला मतदाता तथा 2 ट्रांसजेंडर तथा कैथल विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 379 पुरुष मतदाता, 4 हजार 4 महिला मतदाता, पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 375 पुरुष मतदाता तथा 2 हजार 539 महिला मतदाताओं के मत बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा आम चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 57 हजार 240 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इनमें से गुहला विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 77 हजार 187 मतदाता हैं, जिनमें से 93 हजार 753 पुरुष मतदाता, 83 हजार 428 महिला मतदाता तथा 6 ट्रांसजेंडर मतदात हैं। इसी प्रकार कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 894 मतदाता हैं, जिनमें से एक लाख 8 हजार 820 पुरुष, 92 हजार 72 महिला मतदाता तथा 2 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 99 हजार 476 मतदाता हैं, जिनमें से एक लाख 6 हजार 473 पुरुष, 93 हजार 3 महिला मतदाता हैं। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 79 हजार 683 मतदाता हैं, जिनमें से 96 हजार 415 पुरुष, 83 हजार 265 महिला, 3 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 592 सर्विस वोटर हैं, जिनमें गुहला विधानसभा क्षेत्र में 386, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 997, कैथल विधानसभा क्षेत्र में 480 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 729 सर्विस वोटर हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी मतदाताओं से आह्वïान किया कि लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 12 मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत मतदात करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-7 lakh 57 thousand 240 voters will use Vote says priyanka soni
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 7 lakh voters will use vote, priyanka soni, india news, harayana news, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved