कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की देख-रेख में जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र अनुसार ईवीएम मशीनों का सप्लीमैंटरी रैंडमाईजेशन कार्य किया गया। रविवार को लघु सचिवालय स्थित विडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम मशीनों का सप्लीमैंटरी रंडमाईजेशन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्षा ईवीएम मशीन का प्रथम रैंडमाईजेशन पहली ही किया जा चुका है। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 24 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इसीलिए सभी बूथों पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट (बीयू) लगाए जाएगी। इसलिए सप्लीमैंटरी रैंडमाईजेशन का विधानसभा अनुसार कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए 435, कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 464, कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए 457 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 408 मशीनें वितरित की गई है। इस मौके पर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश जगदीप सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, गुहला के तहसीलदार जगदीश चंद, चुनाव नायब तहसीलदार हीरा लाल, चुनाव कानूनगो रमेश कुमार, राजेंद्र सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चंडीगढ़ में अकाली दल का पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
कृषि कानूनों के खिलाफ महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर आंदोलन के प्रति दिखाई एकजुटता, देखें तस्वीरें
राज्यसभा में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने महिला दिवस पर उठाया तीन तलाक का मुद्दा
Daily Horoscope