कैथल। कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे 2 आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। दोनों आरोपी जो सगे भाई बताए गए उन्हें न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामफल की टीम ने करीब 32 वर्षीय छतरपाल व 22 वर्षीय नरसिंह निवसी सेरधा को गिरफ्तार कर 3 जुलाई को न्यायालय से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। बता दें कि सेरधा निवासी बसाऊ राम की ब्यान पर दर्ज मामले अनुसार 27 जून को जब वे ठेका पर ली हुई जमीन पर धान रोपाई के लिए गए हुए थे, जहां खेत में उसका मामा भी मौजूद था। आरोपी दोपहर के समय कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ हथियारों सहित गाड़ियों व बाइक पर सवार होकर आए और सांझा खेवट की जमीन ठेके पर लेने का उलाहना दिया। आरोपी छतरपाल ने खेत में मौजूद शिकायत कर्ता के मामा प्रेमसिंह निवासी सौंगरी पर गोली चला दी। प्रेम सिंह हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। सब इंस्पेक्टर रामफल ने पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जा से उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त किए गए एक-एक मोबाइल फोन सहित 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद कर लिया।
सीआईडी की कार्रवाई : कार सवार तीन अभियुक्तों से पिस्टल, मैगजीन व चार कारतूस जब्त
मेडिकल स्टोर और गोदाम से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद, एक गिरफ्तार
कलश यात्रा में गले की चेन और मंगलसूत्र तोड़ने वाली मां-बेटी गिरफ्तार
Daily Horoscope