कैथल। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई चोरी की 5 घटनाओं में चोर लाखों रुपए मूल्य का सामान ले उड़े। गांव नंदगढ़ निवासी कश्मीर सिंह ने थाना गुहला में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात चोर उसका कैंटर चुराकर ले गए। कैंटर की कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। दूसरे मामले में गांव मंडवाल के प्राइमरी और मिडल स्कूल से बर्तन और राशन चुराकर ले गए जिसकी कुल कीमत 14 हजार रुपए बताई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में स्कूल के हैडमास्टर कर्मवीर सिंह ने थाना राजौंद में केस दर्ज करवाया है। इसी प्रकार विनोद कुमार निवासी गांव सारसा ने थाना ढांड में शिकायत दर्ज करवाई कि अज्ञात बदमाश उसकी मोटरसाइकिल नंबर एचआर41जी-6399 चुराकर ले गए। मोटरसाइकिल की कीमत 18 हजार रुपए बताई गई है। एक अन्य मामले में अर्जुन नगर निवासी अमरपाल ने थाना शहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात चोर सीवन गेट से उनकी मोटरसाइकिल नंबर एचआर08एम-1247 चुराकर ले गए जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है।
चोरी की पांचवीं घटना में गांव लांबाखेड़ी से चोर जगदीप और उनके पड़ोसी फकीरचंद के खेत से फीटर इंजन चुराकर ले गए। इस इंजनों की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी पांचों केस दर्ज कर लिए हैं। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बानसूरः नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी को पकड़ा, बहन से मिलकर बनाए थे फर्जी कागजात
बिहार के वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 40 साल का अधेड़ गिरफ्तार
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope