जींद। सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा के 400 पार के मिशन को पूरा करने में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हरियाणा की 10 की 10 लोकसभाओं में 4 जून को कमल खिलने जा रहा है। बडौली ने कहा कि करनाल विधानसभा उपचुनाव में सीएम नायब सैनी भी बड़े मार्जिन से विजयी होंगे। बडौली मंगलवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं का प्रचंड गर्मी में मतदान करने पर आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ विधायक कृष्ण हुड्डा, जिला अध्यक्ष राजू मोर, जसवीर, कैप्टन योगेश आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवाहर सैनी, प्रदेश के महामंत्री एवं सोनीपत लोकसभा से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 27 मई को पंचकूला में भाजपा की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी प्रत्याशियों के अलावा कोर कमेटी के नेताओं ने भाग लिया था। समीक्षा बैठक में यह सामने आया है कि भाजपा 10 की 10 लोकसभाओं में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रही है और हरियाणा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तपती गर्मी में भाजपा के 400 पार के विजन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि आज भाजपा के सभी लोकसभा प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रेसवार्ता कर रहे हैं। इसके बाद विधानसभा स्तर पर समीक्षा बैठकें भी की जाएंगी।
कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में हमारे कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियां और उपलब्धियां बताईं तथा मोदी सरकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा देश में भाजपा की सरकार क्यों जरूरी है इसका महत्व लोगों को बताया।
पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बडौली ने कहा कि सोनीपत लोकसभा में जनता जनार्दन का आशीर्वाद उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि सोनीपत लोकसभा की जनता इस चुनाव में 2 लाख से अधिक वोटों से जिताने जा रही है। बडौली ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी आभार जताया।
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope