• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संस्कृति एवं कला की रीच होने से हरियाणा में और ज्यादा होगा विकास- डा रणपालसिंह

With the reach of culture and art, Haryana will develop more - Dr. Ranpal Singh - Jind News in Hindi

जींद। संस्कृति हमारी जितनी बहुमूल्य होगी उतना ही हमारा राज्य अधिक विकसित होगा। यह कहना है सीआरएसयू जींद के वीसी डा रणपालसिंह का। वे जींद स्थित सीआरएसयू परिसर में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय एवं सीआरएसयू के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय "हरियाणा उत्सव" हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम व हरियाणवीं संस्कृति सभ्यता प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरान्त मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सीआरएसयू की कार्यकुशल कमेटी में शामिल डीवाईसीए सहायक निदेशिका डा ममता ढाण्डा, असिस्टेंट प्रो. अंग्रेजी डा संदीप पानू, डा रणबीर राठी, सहायक प्रो. म्यूजिक डा कविता द्वारा लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ एवं अन्य मीडियामैन्ज को सम्मानित किया गया।
वीसी डा रणपाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाणा उत्सव व प्रदर्शनी के माध्यम से नई पीढी़ को प्राचीन परम्परा, संस्कृति, कला, सभ्यता, गौरवशाली इतिहास, विरासत व अन्य धरोहर के बारे में जानकारी देकर संस्कृति, कला व सभ्यता को संजोये रखना है। इससे नई पीढी़ व युवाओं को अवश्य सीख मिलेगी और वे देश व प्रदेश के विकास में अहम भागीदार बनेगें। उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी में दर्शायी गई वर्षों पुरानी हरियाणवीं संस्कृति, कला व सभ्यता से जुडे़ आइटमों का बडी़ बारीकी से अवलोकन किया और ज्ञान स्वरूप अपने विचार भी सांझा किए।
गौतम सत्यराज द्वारा लगाई गई हरियाणा संस्कृति सभ्यता विरासत प्रदर्शनी एवं खुशी के साथ विश्वविद्यालय की छात्रा रही शिक्षा जांगडा़ द्वारा लगाई गई अलग से पेंटिंग आर्ट को बढा़वा देने सम्बन्धी प्रदर्शनी को युवाओं समेत हजारों लोगों ने देखा और लोग पुरानी धरोहर व आर्ट को देखकर गदगद हुए। हरियाणा उत्सव में हरियाणवीं वेशभूषा में ममता शर्मा और अन्य कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान वीसी डा रणपालसिंह के अलावा विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक डा. विजय कुमार, डा. रामनिवास, लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा, एबीवीपी प्रधान सचिन चांदपुर, वाणिज्य विभाग कविता, समाज सेवी गंगासिंह रामराये, जयप्रकाश, बलबीर, सुरेश शर्मा, एमसी सतीश हरियाणवीं व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। हरियाणा उत्सव में प्रदेशभर के विभिन्न कालेजों के करीब 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला व संस्कृति का अद्भूत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में हरियाणवीं स्किट, सांग, ग्रुप डांस, लोकगीत, आर्केस्ट्रा, फैशन शो, लोकनृत्य, रागनी व हरियाणवीं संस्कृति से जुडे़ अन्य आइटम पेश किये गये। वीसी डा रणपालसिंह व सांस्कृतिक निदेशक डा विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा उत्सव एक ऐसा मंच है जहां युवा अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को उजागर कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। इस उत्सव में युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ती है तो एक नई चेतना का विकास होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-With the reach of culture and art, Haryana will develop more - Dr. Ranpal Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, crsu, dr ranpal singh, haryana utsav, haryana day, haryanvi culture, directorate of youth and cultural programs, cultural development, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved