जींद। प्रजातन्त्र में जनता सर्वोपरि होती है और मतदाता लोकतंत्र प्रणाली की वास्तविक शक्ति होता है इसलिए राष्ट्र हित में हरियाणा में होने वाले 25 मई के लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। यह आह्वान सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने नागरिक अस्पताल जींद परिसर का चैंकिग दौरा करने उपरान्त मीडिया से बातचीत करते हुए किया।
इस दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डा रमेश पांचाल, उप चिकित्सा अधीक्षक डा भोला, एसएमओ डा अरविन्द, डा सन्तलाल बैनिवाल, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डा संकल्प डोडा, लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला नोडल अधिकारी (बायोमैट्रिक) डा दिशा, दन्त चिकित्सक डा पूनम लौहान भी मौजूद रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिविल सर्जन डा गोपाल गोयल ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र एवं मजबूत सरकार के निर्माण के लिए वोट डालना अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वोटर्स अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करें और अपना एक-एक वोट डालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में हर वोट की कीमत होती है और संविधान में वोट का इस्तेमाल हथियार के रूप में दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग जिला जींद के सभी डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति प्रेरित किया ताकि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और डाक्टरों एवं पैरा मैडीकल स्टाफ व अन्य विभागीय स्टाफ को निर्देश दिये कि वे मरीजों के साथ मधुर व विनम्रता पूर्ण व्यवहार रखें और समर्पण भाव से अपना विभागीय कार्य करें ताकि मरीज को इलाज के साथ-साथ पूर्ण संतुष्टि भी मिले। उन्होंने दन्त विभाग के सामने आयोजित बैठक के माध्यम से भी ड्रेस कोड के अनुसार वर्दी पोशाक पहनने, समय पर अस्पताल आने, साफ-सफाई रखने व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स दिए ताकि मरीजों को कोई परेशानी व असुविधा ना हो।
डिप्टी सिविल सर्जन डा रमेश पांचाल ने स्वस्थ मुख-सुखी जीवन का सन्देश दिया। इस अवसर पर मलेरिया व अन्य बीमारियों से बचाव हेतु और स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक टिप्स दिये गये और मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश,खड़गे बोले : ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope