• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती : शिक्षा जांगडा़

Talent does not depend on anyone: Shiksha Jangda - Jind News in Hindi

जींद। प्रतिभा किसी बंदिश की मोहताज नहीं होती इस कहावत को चरितार्थ किया है जींद की पेंटिंग कार्य में दक्ष होनहार बेटी शिक्षा जांगडा़ ने। वर्तमान में शिक्षा जांगडा़ सीआरएसयू जींद की एमएससी कैमेस्ट्री फाईनल ईयर की छात्रा है। इस प्रतिभावान बेटी ने सम्मान स्वरूप सीआरएसयू जींद के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय को स्वयं निर्मित सुन्दर पेंटिंग गिफ्ट कर सब को हैरान कर दिया। मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा सूर्यकांत एवं राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय, सीआरएसयू वीसी डा रणपाल सिंह एवं कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन, डीन डा विशाल वर्मा समेत समस्त प्रशासन शिक्षण स्टाफ एवं रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने भी बेटी की शिक्षा जांगडा़ की सराहना की।
मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा जांगडा़ ने कहा कि पेंटिंग बनाने का वैसे तो बचपन कक्षा तीसरी से ही शौक रहा है लेकिन प्रोफेशनल तौर पर केएम कालेज नरवाना ग्रेजूएशन में इस काम के प्रति ज्यादा रूचि हो गई। इसका परिणाम ये हुआ कि अब यूनिवर्सिटी लेवल पर पेंटिंग का अपग्रेडशन हुआ है और अब इस बारे आर्डर मिलते रहते हैं। पढाई के साथ-साथ पेंटिंग के अलावा अन्य अलीवमैंट में शिक्षा जांगडा़ की एक्टिंग व स्वच्छ पर्यावरण के प्रति भी गहरी रूचि है। उन्होंने यूथ फेस्टिवल वन एक्ट प्ले बाजार में भी भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि वे आर्ट को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। स्वच्छ पर्यावरण को बढा़वा देने के लिए अपने हाथ में पहनी चूडि़यां दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वेस्टेज प्लास्टिक की बोतल केप साथ सिलाई के बाद बचे कपड़े की करतनों से ये शानदार चूडि़यां उन्होंने स्वयं बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें सकारात्मक कार्यों के करने से खुशी तो मिलती ही है मोटीवेशन के साथ मन को शांति एवं अच्छी फिलिंग भी आती है और पढाई का लक्ष्य भी आसान हो जाता है। उन्होंने अन्य को प्रेरित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ हाबी जरूर रखें और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें।
इस मौके पर एडीसी डा हरीश वशिष्ठ, डीआईपीआरओ सुरेन्द्र सिंह, सीआरएसयू अतिरिक्त निदेशक ममता ढाण्डा, डीन एसके सिन्हा, प्रोफेसर संजय सिन्हा, डा जसबीर सूरा, डा बालाराम, डा प्रवीण, डा सुनीता, डा नवीन, डा जोगेन्द्र, डा बजरंग, डा सत्यदेव, डा अतुल, डा संदीप, डा ज्योति, डा एस मान, डा सुदेव, रामफल, वंदना, सुनीता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Talent does not depend on anyone: Shiksha Jangda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jind, talent, promising daughter, shiksha jangda, painting, skilled, final year, msc chemistry, crsu jind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jind news, jind news in hindi, real time jind city news, real time news, jind news khas khabar, jind news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved