जींद। प्रतिभा किसी बंदिश की मोहताज नहीं होती इस कहावत को चरितार्थ किया है जींद की पेंटिंग कार्य में दक्ष होनहार बेटी शिक्षा जांगडा़ ने। वर्तमान में शिक्षा जांगडा़ सीआरएसयू जींद की एमएससी कैमेस्ट्री फाईनल ईयर की छात्रा है।
इस प्रतिभावान बेटी ने सम्मान स्वरूप सीआरएसयू जींद के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय को स्वयं निर्मित सुन्दर पेंटिंग गिफ्ट कर सब को हैरान कर दिया।
मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा सूर्यकांत एवं राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय, सीआरएसयू वीसी डा रणपाल सिंह एवं कुलसचिव प्रो लवलीन मोहन, डीन डा विशाल वर्मा समेत समस्त प्रशासन शिक्षण स्टाफ एवं रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने भी बेटी की शिक्षा जांगडा़ की सराहना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा जांगडा़ ने कहा कि पेंटिंग बनाने का वैसे तो बचपन कक्षा तीसरी से ही शौक रहा है लेकिन प्रोफेशनल तौर पर केएम कालेज नरवाना ग्रेजूएशन में इस काम के प्रति ज्यादा रूचि हो गई। इसका परिणाम ये हुआ कि अब यूनिवर्सिटी लेवल पर पेंटिंग का अपग्रेडशन हुआ है और अब इस बारे आर्डर मिलते रहते हैं।
पढाई के साथ-साथ पेंटिंग के अलावा अन्य अलीवमैंट में शिक्षा जांगडा़ की एक्टिंग व स्वच्छ पर्यावरण के प्रति भी गहरी रूचि है। उन्होंने यूथ फेस्टिवल वन एक्ट प्ले बाजार में भी भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि वे आर्ट को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। स्वच्छ पर्यावरण को बढा़वा देने के लिए अपने हाथ में पहनी चूडि़यां दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वेस्टेज प्लास्टिक की बोतल केप साथ सिलाई के बाद बचे कपड़े की करतनों से ये शानदार चूडि़यां उन्होंने स्वयं बनाई हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें सकारात्मक कार्यों के करने से खुशी तो मिलती ही है मोटीवेशन के साथ मन को शांति एवं अच्छी फिलिंग भी आती है और पढाई का लक्ष्य भी आसान हो जाता है। उन्होंने अन्य को प्रेरित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ हाबी जरूर रखें और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें।
इस मौके पर एडीसी डा हरीश वशिष्ठ, डीआईपीआरओ सुरेन्द्र सिंह, सीआरएसयू अतिरिक्त निदेशक ममता ढाण्डा, डीन एसके सिन्हा, प्रोफेसर संजय सिन्हा, डा जसबीर सूरा, डा बालाराम, डा प्रवीण, डा सुनीता, डा नवीन, डा जोगेन्द्र, डा बजरंग, डा सत्यदेव, डा अतुल, डा संदीप, डा ज्योति, डा एस मान, डा सुदेव, रामफल, वंदना, सुनीता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश की सफाई, 'हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं'
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Daily Horoscope