-तेरहवीं पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर गणमान्य लोगों एवं मीडिया जगत ने दी श्रद्धाजंलि
जींद। गांव रधाना में स्वर्गीय युवा पत्रकार परमजीत पंवार की याद में तेरहवीं रस्म क्रिया का आयोजन किया गया। लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा,मीडिया जगत एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और परमपिता परमात्मा से आत्मिक शान्ति की प्रार्थना की। उनके लगातार पत्रकारिता, सामाजिक कार्यों एवं मिलनसार स्वभाव,विनम्रता व कर्तव्य परायणता को याद किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तत्पश्चात समाज सेवी सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने स्वर्गीय पत्रकार परमजीत पंवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर ग्यारह हज़ार रूपये प्रदान किये। उन्होंने कहा कि पत्रकार परमजीत पंवार की मौत से विशेष कर उन्हें एवं पत्रकार जगत को भारी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना बड़ा कठिन है। उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में वे उनके साथ हैं और भविष्य में भी जरूरतमंद परिवार विशेषकर दिवंगत आत्मा की एकमात्र संतान छ:वर्षीय हर्षित की शिक्षा- दिक्षा के लिए हमेशा सहयोग करते रहेगें। स्वर्गीय परमजीत पंवार अपने पीछे अपनी पत्नी पूजा,बेटा हर्षित,पिता गुलाबसिंह व माता भतेरी, दयानन्द समेत अन्य परिजनों को छोड़ गये हैं।
उधर, जींद जिला के समस्त मीडिया संगठनों एवं अन्य लोगों व पत्रकारों ने स्वर्गीय पत्रकार परमजीत पंवार के परिजनों को सहयोग के रूप में एक लाख साठ हजार पांच सौ रूपये प्रदान किये हैं। इनमें समाज सेवी बलजीत रेढू कण्डेला के ग्यारह हजार रूपये, पत्रकार राजकुमार गोयल,अमनदीप पिलानिया, मनजीत-मनीष कोथ के इक्यावन -इक्यावन सौ (5100 -5100) रूपये,अमर उजाला जींद परिवार के इकसठ सौ(6100)रूपये,हरिभूमि जींद परिवार के इक्यावन सौ(5100) रूपये, पत्रकार रोहताश भोला व कर्मपाल गिल के पांच-पांच हजार रूपये, दैनिक जागरण जींद के चार हजार रूपये, दैनिक भास्कर जींद के तीन हजार रूपये, पंजाब केसरी जींद के इकतालीस सौ (4100) रूपये,जुलाना पत्रकारों के आठ हजार रूपये की सहयोग राशि भी शामिल है।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope